Get Started

Computer GK Questions with Answers in Hindi for SSC and Bank Exams

4 years ago 143.2K Views

Computer GK Questions with Answers in Hindi for Competitive Exams


Q.11. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है?

(A) Jet Printer

(B) Tharmal Printer

(C) Laser Printer

(D) Daisy Wheel Printer

Ans .  C

Q.12. CD – RW पर

(A) सूचना को रीड़ राइट और रीराइट किया जा सकता हैं

(B) केवल सूचना को रीड किया जा सकता हैं

(C) केवल सूचना को राइट किया जा सकता हैं

(D) सूचना को रीड एवं राइट किया जा सकता हैं

Ans .   A

Q.13. कम्‍प्‍यूटर डाटा स्‍टोर करने और गणनाऍ करने के लिए ……………. नंबर सिस्‍टम का प्रयोग करते है।

(A) दशमलव

(B) हेक्‍साडेसिमल

(C) ओक्‍टल बाइनरी

(D) बाइनरी

Ans .   D

Q.14. Windows 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?

(A) Directory

(B) File

(C) Sub Folder

(D) उपरोक्त सभी 

Ans .   C

Q.15. किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का………तैयार करते है?

(A) Folder

(B) Shortcut Icon

(C) अ व ब 

(D) उपरोक्त सभी

Ans .  B

Q.16. विंडोज 7 Recently open item को किस List द्वारा Show करता है?

(A) Jump List

(B) File List

(C) A and B 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans .  A

Q.17. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है- 

(A) SSIC

(B) MSIC

(C) VLSIC

(D) ULSIC

Ans .   D

Q.18. अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया जाएगा- 

(A) BI

(B) AI

(C) CI

(D) DI

Ans .   B

Q.19. विशेष रूप से डिजाइन किए गए कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है , कहलाते है?

(A) सर्वर

(B) चिप

(C) रोबोट कंप्यूटर

(D) एम्बेडेड कंप्यूटर

Ans .   D

Q.20. निम्नलिखित में से एक वह प्रोग्राम जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है?

(A) योजक (लिंकर) 

(B) समुच्चायक (असेंबलर) 

(C) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर) 

(D) संकलक (कंपालर)

Ans .   D

यदि आप को हिंदी में उत्तर के साथ कंप्यूटर जीके के प्रश्नों के बारे में कुछ संदेह या समस्या है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछने के लिए स्वतंत्र महसूस करें। अधिक कंप्यूटर gk प्रश्न पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएँ।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today