यदि आप ब्रॉडबैण्ड इन्टरनेट कनेक्शन को शेयर करना चाहते हैं , तो आपको नेटवर्क पर _________इन्सटॉल करना होगा ।
(A) रूटर
(B) मोडेम
(C) नोड
(D) केबल
(E) इनमें से कोई नहीं
______ बताते हैं कि डाटा बेस फील्डों में क्या है?
(A) स्ट्रक्चर्स
(B) फील्ड मार्कर्स
(C) फील्ड डेफिनेशन्स
(D) फील्ड नाम
(E) इनमें से कोई नहीं
___________ वे वर्डस् होते हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग की लैंग्वेज ने अपने
(A) कन्ट्रोल बस
(B) रिजर्ल्ड बस
(C) कन्ट्रोल स्ट्रक्चर्स
(D) रिजर्ड कीज
(E) इनमें से कोई नहीं
जब डाटा मल्टीपल लिस्ट में चेन्ज हो जाता है और सभी लिस्टे अपडेट नहीं होती हैं, तो इससे क्या होता है?
(A) डाटा रिडन्डेन्सी
(B) इन्फॉर्मेशन ओवरलोड
(C) डुप्लिकेट डाटा
(D) डाटा इन्कन्सिस्टेन्सी
(E) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन - सा ट्रान्जेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम का उद्देश्य नहीं है ?
(A) ट्रान्जेक्शन को कैप्चर , प्रोसेस और स्टोर करना
(B) रूटीन बिजनेस गतिविधियों से जुड़े मैनुअल एफर्ट को कम करना
(C) प्रोसेसिंग बिजनेस ट्रान्जेक्शन से जुड़े मैनुअल एफर्ट को कम करना
(D) प्रबन्धन के निर्णय लेने के लिए प्रयुक्त मानक रिपोर्ट प्रोड्यूस करना
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
ऑपरेटिंग सिस्टम का यह भाग की - बोर्ड , स्क्रीन , डिस्क , और पैरेलल तथा सीरियल पोर्टों जैसे अनिवार्य पेरिफेरल्स को प्रतिबन्धित करता है
(A) बेसिक इनपुट / आउटपुट सिस्टम
(B) सेकेण्डरी इनपुट / आउटपुट सिस्टम
(C) पेरिफेरल इनपुट / आउटपुट सिस्टम
(D) मार्जिनल इनपुट / आउटपुट सिस्टम
(E) इनमें से कोई नहीं
_______विशेष रूप से डिजाइन किए गए कम्प्यूटर चिप होते हैं जो दूसरी डिजाइनों के अन्दर रहते हैं , जैसे आपकी कार या इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टेट ।
(A) सर्वर
(B) एम्बेडिड कम्प्यूटर्स
(C) रोबोटिक कम्प्यूटर्स
(D) मेनफ्रेम
(E) इनमें से कोई नहीं
सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक ऐसा सेट है जो कम्प्यूटर की हार्डवेयर डिवाइसों और सॉफ्टवेयर को एक साथ काम करने के लिए एनेबल करता है ।
(A) मैनेजमेन्ट
(B) प्रोसेसिंग
(C) युटिलिटी
(D) एप्लिकेशन
(E) इनमें से कोई नहीं
OSI मॉडल लेयर कहे जाने वाले को ___________प्रक्रियाओं में विभाजित किया जाता है ।
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
(E) इनमें से कोई नहीं
______टर्मिनल ( पहले कैश रजिस्टर कहलाते थे ) प्राय : कॉम्प्लेक्स इन्वेन्टरी और सेल्स कम्प्यूटर सिस्टम के साथ जुड़े होते हैं ।
(A) डाटा
(B) सेल्स
(C) क्वेरी
(D) प्वाइन्ट ऑफ सेल्स
(E) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today