Get Started

Computer General Knowledge Quiz Questions and Answers in Hindi

7 years ago 152.6K द्रश्य
computer general knowledge quiz questions in hindicomputer general knowledge quiz questions in hindi

Computer General Knowledge Quiz Questions in Hindi


Q.31. निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है 

(A) कीबोर्ड 

(B) प्रिंटर 

(C) मॉनिटर 

(D) सर्वर 

Ans .   A


Q.32. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है- 

(A) अंको का

(B) अक्षरों का

(C) चिन्हों का

(D) उपरोक्त सभी

Ans .   D


Q.33. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है- 

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता

(B) गोपनीयता

(C) बुद्धिहिन

(D) विविधता

Ans .   C


Q.34. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है- 

(A) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर

(B) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स

(C) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

(D) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस

Ans .   D


Q.35. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था 

(A) जोसेफ मेरी

(B) चार्ल्स बैबेज

(C) जॉन माउक्ली

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans .   A


Q.36. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है 

(A) चार्ल्स बैबेज ने

(B) सी. वी. रमन ने

(C) रॉबर्ट नायक ने

(D) जे. एस. किल्बी

Ans .   D


Q.37.  इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है 

(A) प्रिंटर 

(B) पाथ 

(C) फाइल 

(D) प्रिंट आउट 

Ans .   C


Q.38. ईथरनेट संबंधित है 

(A) LAN

(B) RAN

(C) WAN

(D) MAN

Ans .   A


Q.39.  निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है 

(A) MS Excel

(B) MS Word

(C) MS Access

(D) Notepad

Ans .   C


Q.40. निम्न में से कौन सोशल मीडिया वेबसाइट नहीं है 

(A) फेसबुक 

(B) गूगल प्लस 

(C) ऑरकुट 

(D) जीमेल 

Ans .   D

Feel free to ask me in the comment section if you have some doubt or problem regarding computer general knowledge quiz questions and answers in Hindi.

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें