Get Started

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर सूचना विज्ञान सहायक परीक्षा हेतू

Last year 6.1K Views
Q :  

फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?

(A) डिवाइस

(B) प्राइमरी

(C) सेकेंडरी

(D) डायरेक्ट मेमोरी

Correct Answer : C

Q :  

CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?

(A) DIMM

(B) BUS

(C) ALU

(D) Register

Correct Answer : C

Q :  

पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?

(A) पब्लिक कंप्यूटर

(B) पर्सनल कंप्यूटर

(C) प्राइवेट कंप्यूटर

(D) (B) और (C) दोनों

Correct Answer : B

Q :  

एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(A) रिंग

(B) पोर्ट

(C) बस

(D) येश

Correct Answer : B

Q :  

इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्टवाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ?

(A) हार्ड डिस्क

(B) ROM

(C) RAM

(D) सर्किट बोर्ड

Correct Answer : D

Q :  

मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?

(A) सामान्य

(B) उच्च

(C) निम्न

(D) औसत

Correct Answer : A

Q :  

मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?

(A) कंप्यूटर

(B) मानव-मन

(C) दोनों में बराबर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?

(A) एल्गोरिथ्म

(B) इनपुट

(C) आउटपुट

(D) कैलक्युलेशन्स

Correct Answer : B

Q :  

एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?

(A) कंप्यूटर

(B) केस

(C) प्रोसेसर

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?

(A) इनटेल

(B) विशेष कार्य कार्ड

(C) RAM

(D) CPU

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today