एक व्यक्ति 16224 के नगद भुगतान तथा दो अन्य उतनी ही धन राशि की वार्षिक किस्तें अगले दो वर्षों में देने के वायदे के साथ एक स्कूटर खरीदता है। यदि ब्याज की वार्षिक दर 4% जबकि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित है, तो स्कूटर का नकद भुगतान मूल्य
(A) Rs. 46000
(B) Rs. 50000
(C) Rs. 40000
(D) Rs. 46824
A, B तथा C क्रमश: 3 : 4 : 5 के अनुपात में राशि को निवेश करते हैं । यदि योजनाओं में क्रमश : 20% वार्षिक, 15% वार्षिक तथा 10 % वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज दिया जाता है, तो एक वर्ष पश्चात उनकी राशियों के अनुपात क्या होगा ?
(A) 36:46:55
(B) 12:23:11
(C) 3:15:25
(D) 6 : 6 : 5
कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से पहले वर्ष के अंत में 650 तथा दूसरे वर्ष के अंत में 676 हो जाता है । तो वह धनराशि क्या है?
(A) Rs. 625
(B) Rs. 560
(C) Rs. 600
(D) Rs. 540
किस वार्षिक ब्याज की दर से ₹ 3000, 3 वर्ष में ₹ 3993 हो जाएगा यदि चक्रवृद्धि ब्याज वार्षिक देय हो, तो दर क्या है ?
(A) 11%
(B) 13%
(C) 9%
(D) 10%
20% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज में 2 वर्षों का अंतर 200 रू है यदि ब्याज का संयोजन अर्धवार्षिक हो, तो पहले वर्ष के चक्रवद्धि तथा साधारण ब्याज में कितना अंतर (रू में) है?
(A) 100
(B) 150
(C) 50
(D) 75
₹ 12000 का 20 % वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर 9 माह का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा यदि ब्याज की गणना तिमाही आधार पर की जाये?
(A) ₹ 2136
(B) ₹ 1750
(C) ₹ 1891.50
(D) ₹ 2089.70
वार्षिक रूप से नियोजित चक्रवृद्धि ब्याज से कोई धनराशि 3 वर्षों में स्वयं की 2 गुना हो जाती है । समान ब्याज दर से, यह कितने वर्षों में स्वयं की चार गुनी हो जाएगी ।
(A) 6.4 वर्षों में
(B) 7.5 वर्षों में
(C) 4 वर्षों में
(D) 6 वर्षों में
किसी धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 15 % की दर पर चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 3225 मिलता है । मूल राशि क्या होगी ?
(A) 15000
(B) 32250
(C) 10000
(D) 20000
किसी राशि पर दो वर्षों के लिए 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से साधारण ब्याज Rs. 350 है । यदि इस राशि को इसी अवधि के लिए इसी दर पर चक्रवृद्धि दर पर निवेश किया जाए तो कितना अधिक ब्याज प्राप्त होगा?
(A) Rs. 14
(B) Rs. 35
(C) Rs. 3.50
(D) Rs. 7
किसी निश्चित धनराशि पर, अर्द्धवार्षिक रूप से देय एक वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज तथा 1 वर्ष का साधारण ब्याज का अंतर 56 रू है । यदि दोनों ही स्थिति में दर 16 % हो , तो वह राशि कितनी है ?
(A) Rs. 8750
(B) Rs. 5780
(C) Rs. 1080
(D) Rs. 7805
Get the Examsbook Prep App Today