निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता नहीं हैं?
(A) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव
(B) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया
(C) जनता की निर्णय निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष सहभागिता
(D) जनता को मतदान का अधिकार
निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता हैं।
( 1 ) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव
( 2 ) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया
( 3 ) जनता को मतदान का अधिकार
1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को_____ यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की।
(A) गाड़ियों में
(B) कार्यस्थलों पर
(C) वैवाहिक संबंधों में
(D) सड़कों पर
भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये डी. के. बासू निर्देश क्या हैं?
(A) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए निर्देश।
(B) बच्चों के हानिकारक रोज़गारों से बचाव के लिए निर्देश।
(C) घरेलू हिंसा से महिलाओं के बचाव के लिए निर्देश।
(D) गिरफ्तारी, नज़रबन्दी और पूछ - ताछ के दौरान पुलिस द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं से जुड़े निर्देश।
1977 के लोकसभा के साधारण निर्वाचन में सबसे अधिक स्थान (सीटें) हासिल करने वाला राजनीतिक दल था-
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय जनसंघ
(D) भारतीय लोक दल
भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है ?
(A) द्विदलीय पद्धति
(B) क्षेत्रीय दलों का अभाव
(C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव
(D) बहुदलीय पद्धति
भारत में सबसे पहले निर्मित रंगीन चलचित्र कौन-सा है?
(A) मधुमती
(B) मुगल-ए-आजम
(C) आन
(D) दो बीघा जमीन
आकाशवाणी (ए.आई.आर) ने अपने मूल नाम ‘इण्डियन ब्रॉडकाटिग कम्पनी’ से काम करना कब प्रारम्भ किया था ?
(A) 1927
(B) 1932
(C) 1936
(D) 1947
वह मुख्य क्षेत्र कौन-सा है जहाँ ‘गरबा नृत्य’ प्रचलित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
नत्य के “मोहिनी अट्टम” रूप का विकास कहाँ हआ था?
(A) मणिपुर
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
पं० भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है ?
(A) साहित्य
(B) शास्त्रीय संगीत (गायन)
(C) शिक्षा
(D) पत्रकारिता
Get the Examsbook Prep App Today