सरकार के कामकाज के संदर्भ में निम्नलिखित का मिलान करें और उचित विकल्प चुनें:
कॉलम एक्स
(ए) स्थानीय सरकार
(बी) राज्य सरकार
(सी) केंद्र सरकार
कॉलम वाई
(1) चारागाह क्षेत्र चिन्हित करने का निर्णय
(II)मध्यप्रदेश में ग्राम प्रशासनिक अधिकारी को बोनस देने का निर्णय
(III) नये करेंसी नोट का प्रचलन
(A) (A)-(1), (B)-(II), (C)-(III)
(B) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(III)
(C) (A)-(III), (B)-(1), (C)-(II)
(D) (A)-(II), (B)-(III), (C)-(I)
निम्नलिखित में से क्या नौकरी की सुरक्षा वाले रोज़गार का एक उदाहरण होगा?
(A) दिहाड़ी मजदूर
(B) अनियमित कर्मचारी
(C) नियमित कर्मचारी
(D) मौसमी कर्मचारी
संसद के सत्र के समय एक महत्वपूर्ण व्यवस्था जिसके माध्यम से सांसद सरकार के कामकाज के बारे में जानकारियाँ हासिल करते हैं तथा कार्यपालिका के ऊपर अंकुश रखते हैं, वह है :
(A) शून्य काल
(B) प्रश्न काल
(C) ध्यानाकर्षन प्रस्ताव
(D) सदन का बहिष्कार करना
(A) (A), (B) and (D)
(B) (B), (C) and (D)
(C) ) (A), (B) and (C)
(D) (C), (D) and (A)
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें