राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गयी थी ?
(A) छठी पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(D) पांचवी पंचवर्षीय योजना
इस संस्था को स्वर्गीय प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा05 नवंबर 1982को राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया गया. पूर्णत: भारत सरकार के स्वामित्व में स्थित नाबार्ड ग्रामीण भारत की समृद्धि की कहानी लिख रहा है
ग्रामीण विकास के लिए ऋण प्रदान करने वाला नाबार्ड है एक /
(A) बैंक
(B) खंड
(C) विभाग
(D) बोर्ड
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना 12 जुलाई 1982 को संसद के एक अधिनियम के माध्यम से एक विकास बैंक के रूप में की गई और उसे समन्वित ग्रामीण विकास का संवर्धन करने और ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, लघु उद्योगों, कुटीर और ग्राम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी
भारतीय लधु उद्योग विकास बैंक का मुख्यालय स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) लखनऊ
(C) चेन्नई
(D) अदमदाबाद
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) एक वित्तीय संस्थान है जिसका मुख्यालयलखनऊ, उत्तर प्रदेशमें है। इसकी स्थापना 2 अप्रैल, 1990 को भारतीय संसद के एक अधिनियम के तहत भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में की गई थी।
भारत के किस राज्य में कोई क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नही है ?
(A) बिहार ऑफ़ राजस्थान
(B) सिक्किम और असम
(C) मणिपुर और नागालैंड
(D) सिकिम और गोवा
आर. आर. बी. की सेवाएंगोवा और सिक्किमराज्यों में उपलब्ध नहीं हैं।
केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नही किया गया है ?
(A) अप्रेल 1989
(B) अप्रेल 1987
(C) अप्रेल 1990
(D) अप्रेल 1988
सितंबर 2005 तक 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत थे और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के संबंध में गठित किए गए कार्यकारी दल (केलकर समिति) की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुएअप्रैल 1987 के बादकोई नया बैंक नहीं खोला गया।
हड़प्पाकालीन लोगों को किसकी जानकारी नहीं थी ?
(A) लोहा
(B) गेहूँ
(C) कुम्हारों का चाक
(D) आग
हडप्पा सभ्यता के लोगतांबे के अलावा किसी धातु से परिचित नहीं थे बाद मे लोहा की जानकारी प्राप्त हुई? हड़प्पा की सभ्यता किस युग की सभ्यता थी ? क्या हड़प्पा एक हिंदू सभ्यता थी? सिंधु घाटी सभ्यता 3300 ईसापूर्व से 1700 ईसापूर्व तक विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्यता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सिन्धु घाटी सभ्यता के संबंध में सही हैं ?
(A) घर की निर्माण योजना में खुला चौक मुख्य लक्षण था
(B) सभाभवन की खोज मोहनजोदड़ो में हुई
(C) उनके घर ईटों के बने थे
(D) उपर्युक्त सभी
हड़प्पा सभ्यता कांस्य युग की सभ्यता से संबंधित है और हड़प्पावासी तांबे से कांस्य उपकरण बनाना जानते थे। सिंधु घाटी धर्म बहुदेववादी था और हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म से बना था क्योंकि यहां इनकी कई मुहरें मिली थीं। वे वृक्षों और जानवरों जैसे बैल, भैंस और बाघ की भी पूजा करते थे।
सिन्धु घाटी सभ्यता का ज्ञान मिलता है ?
(A) ताम्रपत्रों से
(B) पुरातात्विक उत्खनन से
(C) साहित्य से
(D) ताँबा
इसका विकास सिंधु और घघ्घर/हकड़ा (प्राचीन सरस्वती) के किनारे हुआ. मोहनजोदड़ो, कालीबंगा, लोथल, धोलावीरा, राखीगढ़ी और हड़प्पा इसके प्रमुख केंद्र थे. रेडियो कार्बन c14 जैसी विलक्षण-पद्धति के द्वारा सिंधु घाटी सभ्यता की सर्वमान्य तिथि 2350 ई पू से 1750 ई पूर्व मानी गई है. सिंधु सभ्यता की खोज रायबहादुर दयाराम साहनी ने की.
आर्य कब भारत आए थे ?
(A) 2500-1800 ई.पू.
(B) 2000 ई.पू.
(C) 1500-1000 ई.पू.
(D) 2000-1500 ई.पू.
ऐसा कोई समय काल नहीं रहा, जब बाहर से लोग भारत भूमि पर न आए हों। आधुनिक इतिहासकार- आर्यों का आगमन1500 ई.पू. का बताते हैं। आर्यों को इंडो-इरानियन के तौर पर भी जाना जाता है।
In what form did the Aryans come to India?
(A) शरणार्थी
(B) आक्रमणकारी
(C) अप्रवासी
(D) सौदागर तथा खानाबदोश
आर्यघोड़े पर सवार होकर आएऔर उन्होंने भारत पर आक्रमण कर यहां के लोगों पर शासन किया।
Get the Examsbook Prep App Today