औंग सान स्यू की कौन हैं ?
(A) म्यांमार की प्रधानमंत्री
(B) म्यांमार की राष्ट्रपति
(C) म्यांमार की विदेश मंत्री
(D) म्यांमार की गृह मंत्री
जलिकट्टू’ किस भारतीय त्योहार से जुड़ा है ?
(A) ओणम
(B) पोंगल
(C) बिहू
(D) हॉर्नबिल
सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) एसीटोन
(B) एसीटिक अम्ल
(C) फॉर्मेल्डीहाइड
(D) एथनॉल
अक्रिय गैसें ______ होती है।
(A) जल में मिश्रणीय (Miscible)
(B) अस्थिर
(C) रासायनिक रूप से अक्रियाशील
(D) रासायनिक रूप से बहुत क्रियाशील
भारत में किस शहर को ‘महलों का शहर’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) जयपुर
(B) कोलकाता
(C) ग्वालियर
(D) उदयपुर
‘आर्क वेल्डिग’ में ऑर्गन का प्रयोग किया जाता हे क्योंकि-
(A) धातु के साथ इसकी उपक्रांतिकता (reactiveity) कम होती है।
(B) इसमें धातु के गलन बिंदु को कम करने की क्षमता होती है।
(C) इसमें उच्च ज्वलनशीलता होती है।
(D) इसमें उच्च ऊष्मीय मान होता है।
निम्न में से कौन सी कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहा जाता है ?
(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स
अंडमान को निकोबार से कौन सा जल-स्रोत पृथव्Q करता है ?
(A) 11° चैनल
(B) 10° चैनल
(C) पाल्क स्ट्रेट
(D) मन्नार की खाडी
निम्नलिखित में किस राज्य में हाल ही में ‘ग्रीन रेल कॉरीडोर’ शुरू किया गया है ?
(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) तमिलनाडु
विशेष आहरण अधिकार किसने बनाए थे ?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
(B) एशियन विकास बैंक
(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) विश्व व्यापार संगठन
Get the Examsbook Prep App Today