1991 में, विजय भाटकर ने भारत का पहला स्वदेशी सुपरकम्पूटर विकसित किया था। जिसका नाम _____ था।
(A) प्रयास 3000
(B) प्रयोग 2000
(C) परम 8000
(D) प्रगति 5000
पैठणी साड़ी _______ राज्य से संबंधित है।
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
निम्नलिखित में से कौन-सी झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है?
(A) महाराणा प्रताप सागर
(B) गोविंद वल्लभ पंत सागर
(C) राजसमंद झील
(D) ढेबर झील
निम्नलिखित में से भारत का कौन-सा पार्क तैरता हुआ नेशनल पार्क है?
(A) नमदाफा
(B) सिमलीपाल
(C) एराविकुलम
(D) केयबुल लामजाओ
_______ का अन्य नाम सोमेटोट्रापिन है।
(A) पाचक रस
(B) हास्य गैस
(C) आसँू गैस
(D) वृद्धि हार्माने
प्रकाश की किरणें आख्ँों के सामने जिस बाहरी और पारदर्शी संरचना से होकर आँख में प्रवेश करती हैं, उसे क्या कहते हैं?
(A) लेंस
(B) आँख की पुतली (आइरिस)
(C) श्वेत पटल (कॉनिया)
(D) आख्ँों की नस (ऑप्टिक नर्व)
पके केले में पाया जाने वाला प्रमुख अम्ल _________ है।
(A) फार्मिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
मई 2019 में, बेंगलुरु निवासी डॉक्टर ____ को पारिस्थितिकी तंत्र और महिला स्वास्थ्य देखभाल में उनके योगदान के लिए ‘ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018-2019 से सम्मानित किया गया।
(A) हेमा दिवाकर
(B) शशि वाधवा
(C) इंदिरा हिंदुजा
(D) नीलम क्लेर
2019 में जापान में चुनाव जीतने वाला पहला भारतीय कौन है?
(A) चरणदीप सिंह
(B) योगेन्द्र पुराणिक
(C) किशोर कैफली
(D) पीयूष जिंदल
निम्नलिखित में से कौन-सा झरना भारत का सबसे ऊँचा झरना है, जो कि शारावती नदी से निकलता है?
(A) धुआंधार झरना
(B) अथिराप्पिली झरना
(C) जोग झरना
(D) दूधसागर झरना
Get the Examsbook Prep App Today