सिखों ने कुल्लू के पाल वंश से राजगद्दी कब छीन ली थी ?
(A) 1940
(B) 1840
(C) 1740
(D) 1640
तैमूरलंग ने किस वर्ष कांगड़ा पर आक्रमण किया था ?
(A) 1375
(B) 1398
(C) 1401
(D) 1450
शाहजहां ने 1645 ईसवी में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा ?
(A) बसदेव
(B) जगत सिंह
(C) पृथ्वी सिंह
(D) राजरूप सिंह
मुग़ल सम्राट अकबर ने जागीर के रूप में कांगड़ा किसे प्रदान किया था ?
(A) टोडरमल
(B) मानसिंह
(C) भगवानदास
(D) बीरबल
हिमाचल के किस राजा को औरंगवाद ने छत्रपति का खिताव दिया था ?
(A) पदम सिंह
(B) पहाड़ चंद
(C) केहरी सिंह
(D) सुमेर चंद
जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?
(A) हिमालय प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर
कौन-सी नदी अपने मुहानों पर डेल्टा का निर्माण नहीं करती है ?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) महानदी
(D) तापी
गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) त्र्यंबक गाँव
(B) मुल्ताई नगर
(C) ब्रह्रागिरि पहाड़ी
(D) जनापाव पहाड़ी
1. गोदावरी नदी को 'दक्षिण गंगा’ यानी “दक्षिण भारत की गंगा नदी ”के नाम से भी जाना जाता है।
2. गोदावरी नदी दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी है।
3. गोदावरी नदी पश्चिमोत्तर महाराष्ट्र राज्य में बहती है जो दक्कन (प्रायद्वीपीय भारत) के विस्तृत पठार के पार पूर्व की ओर बहती है।
4. गोदावरी नदी महाराष्ट्र में नासिक के पास त्र्यंबकेश्वर से निकलती है और बंगाल की खाड़ी में गिरने से पहले लगभग 1465 किमी. की दूरी तय करती है।
निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिणी भारत की गंगा कहा जाता है ?
(A) महानदी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी
दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है ?
(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) कावेरी
(D) कृष्णा
Get the Examsbook Prep App Today