Get Started

एसएससी परीक्षा के लिए सामान्य सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 3.1K Views
Q :  

भारतीय संविधान के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतों का गठन एक ऐसे राज्य में नहीं किया जा सकता है जिसकी जनसंख्या निम्नलिखित में से किस से अधिक न हो?

(A) 30 लाख

(B) 40 लाख

(C) 10 लाख

(D) 20 लाख

Correct Answer : D

Q :  

जनगणना 2011 के अनुसार, किस राज्य में जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) बिहार

(C) उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कम्प्यूटर भाषा, COBOL का आविष्कार किसने किया था?

(A) ग्रेस मुरे होपर

(B) जॉन मैकार्थी

(C) गुइडो वैन रोसुम

(D) ब्रेंडन ईच

Correct Answer : A

Q :  

हल्दीघाटी के युद्ध में किस सम्राट की सेना ने महाराणा प्रताप से युद्ध किया था?

(A) महमूद शाह

(B) हुमायूँ

(C) इब्राहिम लोदी

(D) अकबर

Correct Answer : D

Q :  

ओमान के लेखक जोका अलहार्थी ने निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लिए ‘2019 मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार’ जीता?

(A) सेलिस्टिल बॉडी

(B) मिल्कमैन

(C) द पाइन आइलंडै स्‌

(D) द इयर्ज

Correct Answer : A

Q :  

जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोस्टा रीका उपागम किसे कहा गया है?

(A) स्वास्थ्य और सुरक्षा पर एक समान खर्च करना।

(B) सुरक्षा बजट पर स्वास्थ्य बजट से ज्यादा खर्च करना।

(C) सैन्य बल ना रखना ताकि जन स्वास्थ्य पर ज्यादा खर्च किया जा सके।

(D) सेना के जवानों के स्वास्थ्य पर खर्चा करना।

Correct Answer : C
Explanation :
जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोस्टा रीका उपागम सैन्य बल ना रखना ताकि जन स्वास्थ्य पर ज्यादा खर्च किया जा सके।



Q :  

महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था ?

(A) कमलादेवी

(B) कस्तूरबागांधी

(C) अरुणादेवी

(D) पुतलीबाई

Correct Answer : B

Q :  

अंतिम मुगल शासक बहादुर शाहजफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?

(A) बर्मा

(B) रंगून

(C) बर्लिन

(D) मास्को

Correct Answer : B

Q :  

कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है ?

(A) अक्षांश

(B) बाह्यरेखा

(C) भूमध्यरेखा

(D) देशांतर

Correct Answer : A

Q :  

अंजूबॉबी जार्ज सम्बंधित है ?

(A) क्रिकेट

(B) एथलेटिक्ससे

(C) बेडमिन्टन

(D) हॉकी

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today