आयनमंडल में आयनित वायु होती है जो पृथ्वी की रक्षा करती है
(A) सूर्य की पराबैंगनी किरणें
(B) सूर्य की अवरक्त किरणें
(C) गिरते हुए उल्कापिंड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा शहर है
(A) मेक्सिको सिटी
(B) कराकास
(C) रियो-डी-जेनेरियो
(D) ब्यूनस आयर्स
ओशिनिया की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है
(A) माउंट विक्टोरिया, पापुआ न्यू गिनी
(B) माउंट कोसियुस्को, ऑस्ट्रेलिया
(C) माउंट कुक, साउथ आइलैंड (न्यूजीलैंड)
(D) पुनकक जया, इंडोनेशिया।
निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है?
(A) जूट
(B) मक्का
(C) सरसों
(D) चावल
खरीफ फसलें – भारतीय उपमहाद्वीप में जून-जुलाई में बुआई की जाने वाली फसलों को खरीफ की फसलें कहा जाता है। इन फसलों की कटाई अक्टूबर और नवंबर में माह में होती है। इनको बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है।
खरीफ की मुख्य फसलें – कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, मक्का, शकरकन्द, उर्द, मूंग, मोठ लोबिया (चंवला), ज्वार, अरहर, ढैंचा, गन्ना, सोयाबीन,भिण्डी, तिल, ग्वार, जूट, सनई आदि।
आल्प्स (यूरोप) के उत्तर में तृतीयक हवाओं को कहा जाता है
(A) चिनूक
(B) फोहेन
(C) सिरोको
(D) लू
निम्नलिखित चुनाव चिन्हों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है ?
(A) कमल
(B) हाथ का पंजा
(C) चक्र
(D) हाथी
किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) विधि मंत्री
(C) निर्वाचन आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ?
(A) द्विदलीय
(B) बहुददलीय
(C) एकदलीय
(D) इनमें से कोई नहीं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य अवधि होती है ?
(A) 4 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 5 वर्ष
लोकतंत्र का कार्य संचालन किसके अभाव में असंभव है ?
(A) नोकरशाही के
(B) पंचायती राज के
(C) राजनीतिक दल के
(D) योजना के
Get the Examsbook Prep App Today