Get Started

कॉमन सामान्य जागरूकता प्रश्न

2 years ago 3.8K Views
Q :  

भारत का पहला उप-प्रधानमंत्री कौन था?

(A) मोरारजी देसाई

(B) वल्लभभाई पटेल

(C) गोविन्द वल्लभ पन्त

(D) देवी लाल

Correct Answer : B

Q :  

’नाना साहेब’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?

(A) बाजीराव प्रथम

(B) बालाजी बाजी राव

(C) बालाजी विश्वनाथ

(D) माधव राव

Correct Answer : B

Q :  

पानीपत में मराठे पराजित हुए क्यों कि

(A) मराठे वीरता से नहीं लड़े

(B) मराठे शक्ति में अफगानों के बराबर नहीं थे

(C) मराठा सेना के पास खाद्य आपूर्ति की कमी थी

(D) स्थानीय जनता ने मराठों को बाहरी लोग माना

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी संधि ने पेशवा बाजी राव द्वितीय के स्वतंत्र अस्तित्त्व को समाप्त कर दिया?

(A) पुरंदर की संधि

(B) वाडगाँव की कन्वेंशन

(C) बेसिन की संधि

(D) साल्बाई की संधि

Correct Answer : C

Q :  

लाल किले में मुगल अस्तित्व किसके पतन के साथ समाप्त हुआ?

(A) औरंगजेब

(B) मुहम्मदशाह

(C) शाह आलम

(D) बहादुरशाह जफर’

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान की रचना में निम्नोक्त में से किसने सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव छोड़ा है?

(A) ब्रिटिश संविधान

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान

(C) आयरलैण्ड का संविधान

(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Correct Answer : D

Q :  

जुलाई 1946 में स्थापित संविधान सभा के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं था ?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) के. एम. मुंशी

(C) महात्मा गांधी

(D) अबुल कलाम आज़ाद

Correct Answer : C
Explanation :
इस सूची में महात्मा गांधी शामिल नहीं हैं. इसलिए, सही उत्तर विकल्प, यानी महात्मा गांधी है।



Q :  

भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव

(B) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946

(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(D) भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय/राज्य विधान- मंडलों के प्रस्ताव

Correct Answer : B

Q :  

स्वतंत्र भारत की लोकसभा का पहला अध्यक्ष कौन था?

(A) हुकम सिंह

(B) बली राम भगत

(C) रवि राय

(D) जी. वी. मावलंकर

Correct Answer : D

Q :  

भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) डा.बी.आर. अम्बेडकर

(C) सर बी. एन. राव

(D) श्री के. एम. मुंशी

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today