Get Started

कोडिंग डिकोडिंग रीजनिंग - प्रश्न, समस्याएं, प्रकार और उदाहरण

4 years ago 41.9K द्रश्य

प्रैक्टिस के लिए कोडिंग डिकोडिंग प्रश्न:

Q :  

यदि ‘E’=22 और ‘BED’=70 है तो ‘BREAD’ का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 30

(B) 95

(C) 105

(D) 115

Correct Answer : C

Q :  

यदि ‘FUN’  को ‘DSL’ की तरह कूट किया गया हो तो ‘HOTEL’  को किस तरह कूट किया जायेगा?

(A) GNSDI

(B) FNRCJ

(C) FMRCJ

(D) FMSCJ

Correct Answer : C

Q :  

एक शब्द केवल एक संख्या - समूह द्वारा दर्शाया गया है , जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है । विकल्पों में दिए गए संख्या - समूह , अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं , जैसा कि नीचे दिए गए दोनों मैट्रिक्स में है । मैट्रिक्स- I के स्तम्भों और पंक्तियों की संख्या 0 से 4 तक दी गई हैं और मैट्रिक्स- II की 5 से 9 तक । इन मैट्रिक्सों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में उसकी स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है । उदाहरण के लिए ' Y ' को 01 , 33 , 42 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है । ' H ' को 56,75 , 97 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है । इसी तरह से आपको नीचे दिए गए शब्द के लिए समूह को पहचानना है । 

MAIN 
 

(A) 78, 43, 85, 11

(B) 10, 95, 59, 03

(C) 11, 21, 85, 66

(D) 43, 30, 44, 02

Correct Answer : C

Q :  

एक कूट भाषा में MANAGER को REGANAM लिखा जाता है , तो उसी कूट भाषा में MOTION को किस प्रकार लिखा जाएगा ? 

(A) NOIOMT

(B) NOITOM

(C) NOITMO

(D) NOIMOT

Correct Answer : B

Q :  

यदि A=1 और ANT=105 है, तो ASK=?

(A) 99

(B) 96

(C) 93

(D) 91

Correct Answer : C

Q :  

एक निश्चित भाषा में 'PAPER' को 'UFUJW' के रूप में लिखा जाता है। फिर ‘MOURN’ को किस प्रकार कोडित जायेगा?

(A) SUBXT

(B) SUAXT

(C) RTAWS

(D) RTZWS

Correct Answer : D

Q :  

एक निश्चित कूटभाषा में Sue Re Nik का अर्थ She is brave, Pi Sor Re Nik का अर्थ She is always smiling और Sor Re Zhi का अर्थ Is always cheerful है, तो शब्द “smiling” के लिए किस कूट का प्रयोग करेंगे ?  

(A) Pi

(B) Sor

(C) Nik

(D) Re

Correct Answer : A

Q :  

एक विशिष्ट कोड भाषा में, “गुलाबी" को “हरा" लिखा जाता है,  हरे" को "पीला" लिखा जाता है, “पीले" को "लाल" लिखा जाता है, "लाल" को “सफेद" लिखा जाता है तथा “सफेद" को “नीला" लिखा जाता है, तो इसी कोड भाषा में रक्त का रंग क्या है ? 

(A) हरा

(B) पीला

(C) सफेद

(D) लाल

Correct Answer : C

Q :  

यदि एक निश्चित कूटभाषा में, 95789 को EGKPT तथा 2436 को ALUR लिखते हैं, तब 24539 को उसी कूटभाषा में कैसे लिखेंगे ?

(A) ALGUT

(B) ALGRT

(C) ALEUT

(D) ALGTU

Correct Answer : A

Q :  

यदि MEKLF को कूटभाषा में 91782 तथा LLLJK को 88867 लिखते हैं, तब IGHED का कूट क्या है ?

(A) 53410

(B) 75632

(C) 97854

(D) 64521

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें