यदि B = 2, MAT = 34 है तब JOGLEX = ?
(A) 72
(B) 73
(C) 70
(D) 71
यदि PONDERS को किसी कोड में ONMCDQR लिखा जाता है तो MAT को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा ?
(A) AEG
(B) LDZ
(C) LZS
(D) OLJ
यदि 'नीला' का अर्थ 'गुलाबी', 'गुलाबी' का अर्थ 'हरा', 'हरा' का अर्थ 'पीला', 'पीला' का अर्थ 'लाल' और 'लाल' का अर्थ 'सफेद' है, तब 'हल्दी' का रंग कौन-सा होगा ?
(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
यदि A = 1 ; AND = 19 है, तब BAT =?
(A) 21
(B) 20
(C) 22
(D) 23
यदि OUTLINE को किसी कोड में QWVNKPG लिखा जाता है, तो MAN को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा ?
(A) OCP
(B) RKX
(C) FVQ
(D) RNE
यदि 'हवा' को 'हरा', 'हरा' को 'नीला', 'नीला' को 'आसमान', 'आसमान' को 'पीला', 'पीला' को 'पानी' और 'पानी' को 'गुलाबी' कहते हैं, तब साफ ‘आसमान’ का रंग क्या होगा ?
(A) नीला
(B) पीला
(C) आसमान
(D) पानी
यदि 'PENCIL' को ? @, से; 7 और 'PAPER' को ? 9? @ 5 से कोडित किया गया है, तो 'CLIP' को किस प्रकार कोडित करेंगे?
(A) = 7 ?;
(B) = 7 ;?
(C) @ 7 ' ?
(D) @ ? ; ?
यदि MARBLES को किसी कोड में PDUEOHV लिखा जाता है, तो GIN को उसी कोड में क्या लिखा जायेगा?
(A) WGI
(B) JLQ
(C) SEG
(D) BHU
यदि APPRECIATION को कूटभाषा में 177832419465 लिखते हैं, तो आप PERCEPTION को कैसे लिखेंगे ?
(A) 7292378465
(B) 7383297465
(C) 7382379465
(D) 7392378465
एक विशिष्ट कोड भाषा में, GRAVYS को DUJVBY लिखा जाता है । तथा BUTLTS को WXEVWO लिखा जाता है। इस कोड भाषा में SPREAD को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) VSUHDG
(B) USVGDH
(C) URTGCF
(D) PMNBXA
Get the Examsbook Prep App Today