Q : यदि ‘E’=22 और ‘BED’=70 है तो ‘BREAD’ का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 30
(B) 95
(C) 105
(D) 115
यदि ‘FUN’ को ‘DSL’ की तरह कूट किया गया हो तो ‘HOTEL’ को किस तरह कूट किया जायेगा?
(A) GNSDI
(B) FNRCJ
(C) FMRCJ
(D) FMSCJ
यदि ‘LOAD’ को ’121514’ लिखा जाता है, तो ’DEAR’ को इसी कोड भाषा में कैसे लिखा जाता है?
(A) 45119
(B) 45118
(C) 94511
(D) 45229
यदि COCK को D4P6D4L2 लिखा जाता है, तो HENCE को कैसे लिखा जायेगा?
(A) I9F6O5D4D6
(B) I9F6O65D4F6
(C) I9F6O5D4F6
(D) I9F65DO4F6
यदि A=1 और ANT=105 है, तो ASK=?
(A) 99
(B) 96
(C) 93
(D) 91
एक निश्चित भाषा में 'PAPER' को 'UFUJW' के रूप में लिखा जाता है। फिर ‘MOURN’ को किस प्रकार कोडित जायेगा?
(A) SUBXT
(B) SUAXT
(C) RTAWS
(D) RTZWS
एक निश्चित कूट भाषा में, "LIAR" को "5782" और "RANGE" को "28641" के रूप में लिखा लिखा जाता है तो इस कोड भाषा में "ARRANGE" को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) 8288641
(B) 8228641
(C) 8222641
(D) 8228614
यदि BJ = 20 और BEG = 70 है, तो TAE = ? ज्ञात कीजिए।
(A) 100
(B) 120
(C) 80
(D) 115
यदि 'नीला' का अर्थ 'गुलाबी', 'गुलाबी' का अर्थ 'हरा', 'हरा' का अर्थ 'पीला', 'पीला' का अर्थ 'लाल' और 'लाल' का अर्थ 'सफेद' है, तब 'हल्दी' का रंग कौन-सा होगा ?
(A) गुलाबी
(B) पीला
(C) लाल
(D) हरा
यदि 'हवा' को 'हरा', 'हरा' को 'नीला', 'नीला' को 'आसमान', 'आसमान' को 'पीला', 'पीला' को 'पानी' और 'पानी' को 'गुलाबी' कहते हैं, तब साफ ‘आसमान’ का रंग क्या होगा ?
(A) नीला
(B) पीला
(C) आसमान
(D) पानी
Get the Examsbook Prep App Today