Q.1. एक घडी एक बजे एक बार, दो बजे दो बार, तीन बजे तीन बार, इसी प्रकार घडी में जितना समय होता है वह उतनी ही बार बजती है | तो बताओ वह एक दिन कुल कितनी बार बजेगी |
(A) 156
(B) 78
(C) 200
(D) 180
1+2+3+4+5+6+7+8+9+10+11+12= 78
तो 24 घंटे में = 2×78 = 156 बार
1 से 12 तक का योंग
तो 24 घंटे में = 2×78 = 156
Q.2. दो घड़ियों रविवार को प्रातः 10 बजे ठीक मिलाई गई | दूसरी घडी प्रति घंटे 1 मिनट तेज होती है जबकि दूसरी घड़ी प्रति घंटे 1 मिनट तेज होती है जबकि पहली घडी दूसरी घडी की अपेक्षा दोगुनी तेज होती है | तो मंगलवार को ठीक दोपहर के 2 बजे दूसरी घडी क्या समय बताएगी |
(A) 2 : 52
(B) 3 : 14
(C) 2 : 40
(D) इनमे से कोई नहीं
मंगलवार 2 बजे तक कुल = 52 घंटे
प्रति घंटे 1 मिनट तेज हुई तो 52 घंटे में 52 मि तेज अर्थात 2 बजकर 52 मिनट
Q.3. एक अलार्म घडी 12 बार बजने में 33 सेकंड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी
(A) 16 सै.
(B) 22 सै.
(C) 21 सै.
(D) इनमे से कोई नहीं
11 अन्तराल = 33 सै.
तो 7 अन्तराल
Q.4. किसी घडी में 8 बजकर 50 मिनट हो रहे है यदि इसे दर्पण में देखते है तो प्रतिबिम्ब समय होगा –
(A) 16 : 10
(B) 5 : 20
(C) 3 : 10
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.5. किसी घडी का दर्पण प्रतिबिम्ब देखने पर उसमे 11 बजकर 20 मिनट दिखाई देते है तो घडी का वास्तविक समय कितना है |
(A) 12.10
(B) 1.40
(C) 12.40
(D) 6.30
मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछें, अगर आपको घड़ी के एप्टीट्यूड प्रश्नों को हल करने में कोई समस्या आती है।
Get the Examsbook Prep App Today