Q : 8:24 P.M पर घडी की दोनों सुइयां के बीच का न्यून कोण कितना होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
एक घड़ी 5 मिनट प्रति घंटे की रफ़्तार से आगे चलती है। यदि घड़ी का समय दोपहर 12 बजे सेट किया जाता है घड़ी शाम 6.30 बजे का समय दिखाती है। तो सही समय क्या है?
(A) 5:00 pm
(B) 5:15 pm
(C) 5:30 pm
(D) 6:00pm
यदि घडी की दो सुईया 3 मिनट के अंतराल पर है तो बीच का कोण होगा:
(A)
(B)
(C)
(D)
घड़ी का समय 10 बजे होने पर घड़ी के घंटे और मिनट की सुईयों के बीच बनने वाले कोण का माप क्या है?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
2:30 बजे घडी की दोनों सुइयां के बीच का न्यून कोण क्या होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
किसी घड़ी में 2 बजकर 40 मिनट हो रहें है। तो बताओं दोनो सुईयों के मध्य कितने डिग्री का कोण बनेगा?
(A) 180 डिग्री
(B) 160 डिग्री
(C) 320 डिग्री
(D) 122 डिग्री
16 मिनट में, मिनट की सुई घंटे की सुई कीअपेक्षा आगे आ जाएगी ?
(A)
(B)
(C)
(D)
किसी घड़ी का दर्पण प्रतिबिम्ब देखने पर उसमें 11 बजकर 20 मिनट दिखाई देते हैं तो घड़ी का वास्तविक समय कितना है।
(A) 12.11
(B) 1.40
(C) 12.40
(D) 6.30
कितने कोण पर घडी की दोनों सुईया 5 बजकर 15 मिनट दिखाएगी ?
(A)
(B)
(C)
(D) 64
एक घड़ी में 3, 6, 4, 9, 12 पर चिह्न अंकित हैं तथा घड़ी को एक दर्पण के सामने रखा जाता है । तथा एक व्यक्ति दर्पण प्रतिबिम्ब में 4 : 50 दर्शा रहा है । वास्तविक समय बताइये ?
(A) 08 : 10
(B) 01 : 40
(C) 04 : 50
(D) 10 : 20
उदाहरणों के साथ अभ्यास घड़ी तर्क का सूत्र रखें, अगर आपको कोई समस्या आती है तो मुझे कमेंट बॉक्स में पूछें। प्रतियोगी परीक्षा के लिए घड़ी आधारित समस्याओं के साथ अभ्यास करें।
Get the Examsbook Prep App Today