Get Started

Classification Reasoning in Hindi for Competitive Exams

6 years ago 25.9K Views

यदि आप प्रतियोगीता परीक्षा के तैयारी कर रहे है तो आप को इस क्लासिफिकेशन टॉपिक का अभ्यास जरूर करना चाहिए। क्लासिफिकेशन वर्बल रीजनिंग का एक आसान टॉपिक है | इस टॉपिक के प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं जिनमें से तीन निश्चित तरीके से समान हैं जबकि चौथा तीनों से भिन्न है | 

आपको सबसे भिन्न शब्द को ज्ञात करना होता है | यह टॉपिक आसान होने के कारण इसमें अधिक से अधिक अंक लाये जा सकते है | इसलिए आप इस टॉपिक का अभ्यास जरूर करे |


If you are preparing for a competitive exam, you must practice classification reasoning topic. Classification topic is the easiest topic in verbal reasoning. There are four words are given in each question of this topic in which three words are similar whereas fourth is different from the three words. 

You have to find the different word. You can get the number of points because of this topic in the competitive exam. So, you should practice this topic for better performance.

Important Classification Reasoning Questions in Hindi


Direction (1-5): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं जिनमें से तीन निश्चित तरीके से समान हैं जबकि चौथा तीनों से भिन्न है | भिन्न शब्द ज्ञात कीजिये |

Q.1. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) मई 

(B) जनवरी

(C) जुलाई

(D) जून

Ans .   D

Q.2. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) इंफ्लुएंजा 

(B) रतौंधी 

(C) सूखा रोग 

(D) स्कर्वी 

Ans .   A

Q.3. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए। 

(A) ट्रक

(B) बस

(C) स्कूटर

(D) साइकिल 

Ans .   D

Q.4. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) मस्जिद

(B) कैथेड्रल

(C) मठ

(D) मंदिर

Ans .   C

Q.5. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए। 

(A) कमीज

(B) स्वेटर

(C) जैकेट

(D) पैन्ट 

Ans .   D

Direction (6-10): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं जिनमें से तीन निश्चित तरीके से समान हैं जबकि चौथा तीनों से भिन्न है | भिन्न शब्द ज्ञात कीजिये |

Q.6. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) यूरेनस (अरूण) 

(B) नेप्चयून (वरूण) 

(C) मरकरी (बुध) 

(D) प्लूटो 

Ans .   D

Q.7. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए। 

(A) टमाटर

(B) मिर्च

(C) बैंगन

(D) आलू 

Ans .   D

Q.8. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) पशुशावक

(B) गाय का बच्चा

(C) बत्तख़ का बच्चा

(D) ठेकेदार

Ans .  D

Q.9. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) पार्क (लॉन) 

(B) प्लेटफॉर्म 

(C) बन्दरगाह 

(D) बस-स्टैण्ड 

Ans .   C

Q.10.निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म चुनिए।

(A) गेंदा

(B) गुलाब

(C) केला

(D) लिलि 

Ans .   C

Feel free and ask me anything related classification reasoning in hindi without any hesitation. Visit on the next page more practice.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today