Q.25 निम्न में कौन प्रबल अम्लीय हैं ?
(A) pH = 7
(B) pH = 14
(C) pH = 0
(D) pH = 3
Q.26 लिटमस रंजक बैंगनी रंग का होता है, जो निकला जाता है ?
(A) लाल
(B) लाइकेन
(C) पत्ता गोभी हल्दी
(D) पेटुनिया फूल
Q.27 शुष्क बुझा हुआ चूना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन -सा पदार्थ बनता है ?
(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) विरंजक चूर्ण
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) जल
Q.28 हल्दी, लिटमस पत्र आदि किस प्रकार का सूचक है ?
(A) संश्लेषित
(B) प्राकृतिक
(C) प्राकृतिक एंव संश्लेषित
(D) अन्य
Q.29 अपच का उपचार करने के लिए निम्न में से कौन औषधि का उपयोग होता है ?
(A) एन्टैसिड
(B) एंटीबायोटिक
(C) एनालजेसिक
(D) एंटीसेप्टिक
Q.30 निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ?
(A) दहन
(B) अवक्षेपण
(C) भोजन का पचना
(D) श्वसन
Q.31 निम्न में कौन अॅक्सीकरण नहीं है ?
(A) अवक्षेपण
(B) भोजन का पचना
(C) श्वसन
(D) दहन
Q.32 नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) उदासीनीकरण
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में रसायन विज्ञान के प्रश्न के संबंध में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। सामान्य विज्ञान के प्रश्नों के अधिक अभ्यास के लिए, अगले पृष्ठ पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today