प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
किसी अम्ल में मुख्य रूप से एक परमाणु अवश्य मौजूद रहता है जो धातु से अभिक्रिया कर एक गैस उतपन्न करता है ।
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
(A) काली
(B) श्वेत
(C) पीला
(D) भूरा
सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?
(A) उष्माक्षोषी
(B) उष्माक्षेपी
(C) प्रतिस्थापन
(D) उभयगामी
दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) अन्य
सोडियम हाइड्रॉक्साइड का pH मान लगभग है ?
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14
Get the Examsbook Prep App Today