पानी से ठोस पदार्थ निकालने का सबसे किफायती तरीका कौन सा है?
(A) निष्क्रिय कार्बन का उपयोग करना
(B) इलेक्ट्रोलिसिस
(C) आसवन
(D) अवसादन
एक जैव रासायनिक यौगिक है :
(A) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला खनिज आधारित यौगिक
(B) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला सल्फर आधारित यौगिक
(C) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला कार्बन आधारित यौगिक
(D) जीवित वस्तुओं में पाया जाने वाला हाइड्रोजन आधारित यौगिक
दी गई धातुओं में से किस धातु को गलाने से नहीं निकाला जा सकता है?
(A) Fe
(B) Al
(C) Zn
(D) Pb
Fe में के न्यूकिलयस मे 26 प्रोटोन होते हैं Fe2+ (II) आयन में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है
(A) 24
(B) 26
(C) 28
(D) 13
टेरिलीन, ऐथीलीन ग्लैकोल और किस अम्ल का संघनन बहुलक है?
(A) बेंजोइक अम्ल
(B) सैलिसाइलिक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) टेरेफ्थेलिक अम्ल
Get the Examsbook Prep App Today