वह गैस जो वनस्पति के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम
निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव है ?
(A) लकड़ी
(B) काँच
(C) आइसक्रीम
(D) अमोनिया
फॉस्फोरस प्रचुरता से किसमें पाया जाता है ?
(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) वसा
(D) इनमें से कोई नहीं
अधातु के ऑक्साइड प्रायः कैसे होते हैं ?
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) पॉजिट्रान
(B) प्रोटोन
(C) एल्फा-पार्टिकल
(D) बीटा-पार्टिकल
Q : इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण क्या है?
(A) पॉजिट्रान
(B) प्रोटोन
(C) एल्फा-पार्टिकल
(D) बीटा-पार्टिकल
यीस्ट में अवायवीय श्वसन के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद बनता है?
(A) एसिटिक अम्ल + ऊर्जा
(B) लैक्टिक एसिड + कार्बन डाइऑक्साइड + ऊर्जा
(C) इथेनॉल + कार्बन डाइऑक्साइड + ऊर्जा
(D) लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा
1. यीस्ट ग्लूकोज को तोड़ता है, जिससे इथेनॉल और कार्बन डाइऑक्साइड और ऊर्जा बनती है।
2. यीस्ट अवायवीय प्रतिक्रिया करता है।
सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ?
(A) विस्थापन
(B) विघटन
(C) प्रकाश रसायनिक
(D) अवक्षेपण
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बेकिंग सोडा का घटक नहीं है?
(A) हाइड्रोजन
(B) कैल्शियम
(C) सोडियम
(D) ऑक्सीजन
1. निम्नलिखित में से कैल्शियम तत्व बेकिंग सोडा का घटक नहीं है?
2. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र NaHCO3 है, जो सोडियम, हाइड्रोजन, कार्बन और ऑक्सीजन के चार तत्वों से बना है।
3. बेकिंग सोडा एक क्षारीय पदार्थ है जो बेकिंग में एक लेवनिंग एजेंट के रूप में उपयोग किया जाता है।
वर्ष 1787 में किस नियम का अध्ययन किया गया था, जिसमें कहा गया था कि किसी गैस का आयतन उसके परम तापमान के साथ बढ़ता है तथा उसका परम तापमान घटने पर उसका आयतन भी घट जाता हैं-
(A) बॉयल का नियम
(B) डाल्टन का नियम
(C) अवोगाद्रो का नियम
(D) चार्ल्स का नियम
1. चार्ल्स का नियम (इसे आयतन नियम के नाम से भी जाना जाता है) प्रायोगिक गैस नियम है।
2. किसी गैस का आयतन उसके परम तापमान के साथ बढ़ता है तथा उसका परम तापमान घटने पर उसका आयतन भी घट जाता हैं।
3. चार्ल्स का नियम वर्ष 1787 में इसका अध्ययन किया गया हैं।
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें