Q.21. यदि आज बुधवार है, तो अगले रविवार के 25 दिन बार कौन-सा दिन होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार
Q.22. भवानी किसी माह के प्रथम कार्यकारी (working) दिन ही आकस्मिक अवकाश ले सकता है। कार्यालय में शानिवार तथा रविवार को सप्ताहिक अवकाश होता है। 30 दिनों के किसी माह का प्रथम दिन मंगलवार है तो उसका अगला आकस्मिक अवकाश किस दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) सोमवार
Q.23. यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा?
(A) बृहस्पतिवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) शुक्रवार
Q.24. राजेश नए राशन कार्ड के लिए सोमवार को दोपहर में क्लर्क को आवेदन देता है। अगला दिन अवकाश था इसलिए क्लर्क अगले कार्यकारी दिन में कागजी कार्यवाही को पूरा करता है। सीनीयर क्लर्क उसी दिन इसका मिलान करता है किन्तु अगले दिन इसे हेड क्लर्क को प्रेषित करता है। हेड क्लर्क अगले दिन मामले का निपटारा करता है। सीनीयर क्लर्क निम्नलिखित में से किस दिन हेडक्लर्क को आवेदन प्रेषित करता है?
(A) शनिवार
(B) शुक्रवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) बुधवार
Q.25. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) बृहस्पतिवार
(C) मंगलवार
(D) शुक्रवार
यदि आपको कैलेंडर रीजनिंग हिंदी प्रश्नों में कोई भी कठिनाई आ रही है, तो मुझसे बेझिझक टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं।
Feel free and ask me in the comment section if you face any difficulty in calendar reasoning questions in Hindi.
Get the Examsbook Prep App Today