Get Started

Calendar Reasoning in Hindi Question for SSC

6 years ago 17.3K Views

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में कैलेंडर में से प्रश्न पूछे जाते है। अतः जो विधार्थी एसएससी और बैंक परीक्षाओ की तैयारी कर रहे उन्हें कैलेंडर की जानकारी होना आवश्यक है | 

इस टॉपिक में से वर्ष, वार और दिनांक से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। उदाहरण के लिए  वर्ष २००० में १ जनवरी को क्या वार था | यहाँ इस ब्लॉग में इसी तरह के प्रश्न दिए जा रहे जो की आप की अभ्यास के लिए बहुत जरुरी है | 

Reasoning is an important section in the competitive exams. Here are the given calendar reasoning in Hindi questions for those students who are preparing for SSC or banking exam. In this topic, questions asked related to day, month and year. 

For an example, what was the day on January 01, 2000? You can easily practice here similar questions which are necessary for your practice.

Calendar Reasoning Questions in Hindi for Competitive Exams


Q.1. लीप वर्ष में 366 दिन होते है, यदि इस वर्ष एक जनवरी को मंगलवार है, तो इस वर्ष कुल कितने बुधवार होंगे? 

(A) 53

(B) 52

(C) 49

(D) 50

Ans .   A

Q.2. 15 अगस्त 1947 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?

(A) बृहस्पतिवार 

(B) बुधवार 

(C) शुक्रवार 

(D) मंगलवार 

Ans .   C

Q.3. वर्ष 1996 में गणतन्त्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था। वर्ष 2000 में स्वतन्त्रता दिवस किस दिन मनाया गया? 

(A) शुक्रवार 

(B) सोमवार 

(C) मंगलवार 

(D) शनिवार 

Ans .   C

Q.4. यदि किसी वर्ष में, जोकि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा? 

(A) रविवार 

(B) बुधवार 

(C) सोमवार 

(D) शुक्रवार 

Ans .   C

Q.5. प्रथम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया। उस दिन थाः

(A) शुक्रवार

(B) बृहस्पतिवार  

(C) बुधवार 

(D) मंगलवार 

Ans .   B

Q.6. यदि 15 जनवरी, 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन-सा दिन होगा? 

(A) सोमवार 

(B) शनिवार 

(C) मंगलवार 

(D) बुधवार 

Ans .   D

Q.7. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा? 

(A) मंगलवार 

(B) सोमवार 

(C) शुक्रवार 

(D) शनिवार 

Ans .   C

Q.8. वर्ष 2010 का प्रथम जनवरी किस दिन था

(A) शनिवार 

(B) शुक्रवार 

(C) रविवार 

(D) सोमवार

Ans .   C

Q.9. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा? 

(A) सोमवार या मंगलवार 

(B) शुक्रवार 

(C) बुधवार या मंगलवार 

(D) शनिवार या रविवार 

Ans .   C

Q.10. यदि 27 मार्च, 1995 को सोमवार था, तो 1 नवम्बर, 1994 को कौन-सा दिन था? 

(A) बुधवार 

(B) मंगलवार 

(C) सोमवार 

(D) रविवार 

Ans .   B

यदि आपको कैलेंडर रीजनिंग हिंदी प्रश्नों में कोई भी कठिनाई आ रही है, तो मुझसे बेझिझक टिप्पणी अनुभाग में पूछ सकते हैं। अधिक अभ्यास के लिए अगले पृष्ठ पर जाएँ।

Feel free and ask me in the comment section if you face any difficulty in calendar reasoning questions in Hindi. Visit on the next page for more practice.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today