भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहाँ है—
(A) जैतसर
(B) मुम्बई
(C) सूरतगढ़
(D) पुणे
भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकड़ों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है
(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो
(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली
(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अपघटन पर चूने का पत्थर—————— और कार्बन डाई आक्साइड देता है।
(A) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
(D) कैल्शियम आॅक्साइड
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता की दर है—
(A) 75.06 प्रतिशत
(B) 65.56 प्रतिशत
(C) 80.21 प्रतिशत
(D) 82.14 प्रतिशत
राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत में किस वर्ष में प्रारंम्भ हुई थी?
(A) 1997—98
(B) 1999—2000
(C) 2000—2001
(D) 1998—99
पृथ्वी की भूमध्य रेखीय परिधी है लगभग—
(A) 31,000 किमी
(B) 40,000 किमी
(C) 50,000 किमी
(D) 64,000 किमी
किस देश में दुनिया का सबसे लम्बा बुलेट ट्रेन का जाल हैं?
(A) रूस
(B) यू.एस.ए
(C) जापान
(D) चीन
भारत वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान है
(A) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(B) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(C) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(D) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
'सूचना का अधिकार अधिनियम ' किस वर्ष में लागू किया गया?
(A) 15 जून 2005
(B) 20 अप्रेल 2008
(C) 19 मार्च 2005
(D) 15 जून 2006
आधुनिक भारत के पिता के नाम से कौन जाना जाता है?
(A) महर्षि देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) राजा राम मोहन राय
Get the Examsbook Prep App Today