यदि एक नाविक को कुछ दूरी धाराकी विपरीत दिशा और धारा की दिशा में पार करने में लगे समय का अनुपात 4 : 1 है । यदि धारा की गति 4.5 किमी/घण्टा है । तो नाव की गति ज्ञात करो ।
(A) 8.5 किमी / घंटा
(B) 9.5 किमी / घंटा
(C) 7.5 किमी / घंटा
(D) 8 किमी / घंटा
एक नाविक नदी की धारा के विरुद्ध 5 घंटे में 12 कि.मी. की दूरी तय करता है । उसी समय में धारा की दिशा में 22 कि.मी. की दूरी तय करता है । तो धारा का वेग है |
(A) 1 कि.मी प्रति घंटा
(B) 2 कि.मी प्रति घंटा
(C) 1.5 कि.मी प्रति घंटा
(D) 2.5 कि.मी प्रति घटा
शांत जल में एक व्यक्ति की चाल
(A) 2
(B) 2.5
(C) 1
(D) 1.5
एक व्यक्ति नाव से धारा की दिशा में किसी स्थान पर जाता है और पुनः धारा के प्रतिकूल दिशा में अपने नियत स्थान पर 5 घंटे में वापस आ जाता है । यदि शांत जल में नाव की चाल तथा धारा की चाल क्रमश : 10 कि.मी./घंटा तथा 4 कि.मी./घंटा है, तो शुरूआती बिंदु से उस स्थान की दूरी क्या है ।
(A) 21कि.मी.
(B) 25 कि.मी.
(C) 16 कि.मी.
(D) 18 कि.मी.
AB के बीच की दूरी 174 किमी. है दो नाव एक-दूसरे की और एक ही समय पर क्रमशः बिन्दु A और B से चलना आरम्भ करती है । क्रमशः एक धारा के प्रतिकूल और एक धारा के अनुकूल यदि शांत जल में इनकी चाल क्रमश : 9.6 किमी/घंटे और 19.4 किमी./घंटे है तो वे कितने समय में मिलेगें ?
(A) 4.5 घंटा
(B) 6 घंटा
(C) 9 घंटा
(D) 7 घंटा
Get the Examsbook Prep App Today