Q : यदि कोई नाव धारा के विपरीत दिशा में 24 किमी/घंटा की गति से चलती है और उतनी ही दूरी से 40 किमी/घंटा की गति से वापस आती है। कुल यात्रा की औसत गति (कि.मी/घंटा) में क्या है?
(A) 32
(B) 30
(C) 31
(D) 33
एक व्यक्ति नदी में 35 किमी. की दूरी को आने और जाने में 10 घंटा 30 मिनट लगाता है । वह पाता है कि जितने समय में वह धारा के साथ 5 कि.मी. तय करता है उतने ही समय में वह धारा के विरुद्ध 4 किमी. तय करता है । धारा की बहाव दर ज्ञात करें ।
(A) 1.33किमी/घंटा
(B) 1.5 किमी/घंटा
(C) 1 किमी/घंटा
(D) 0.75 किमी/घंटा
यदि स्थिर जल में नौका की चाल 20 कि.मी./घंटा है और धारा की चाल 5 कि.मी./घंटा हो, तो धारा की चाल के साथ 100 किमी की यात्रा तय करने में नौका को कितना समय लगेगा ?
(A) 4 घंटे
(B) 7 घंटे
(C) 2 घंटे
(D) 3 घंटे
शांत जल में एक व्यक्ति की चाल
(A) 2
(B) 2.5
(C) 1
(D) 1.5
एक व्यक्ति नाव से धारा की दिशा में किसी स्थान पर जाता है और पुनः धारा के प्रतिकूल दिशा में अपने नियत स्थान पर 5 घंटे में वापस आ जाता है । यदि शांत जल में नाव की चाल तथा धारा की चाल क्रमश : 10 कि.मी./घंटा तथा 4 कि.मी./घंटा है, तो शुरूआती बिंदु से उस स्थान की दूरी क्या है ।
(A) 21कि.मी.
(B) 25 कि.मी.
(C) 16 कि.मी.
(D) 18 कि.मी.
Get the Examsbook Prep App Today