Get Started

Blood relation questions in Hindi - Rules, Solutions and Questions to practice

4 years ago 48.1K Views
Q :  

A, B भाई हैं । E, F की पुत्री है । F, B की पत्नी है । E का A से सम्बन्ध बताओ? 

(A) भतीजी

(B) साली

(C) बहन

(D) बेटी

Correct Answer : A

Q :  

एक परिवार में, X और Y बहनें हैं। Y, A की माँ है। C, A का बेटा है। B, X का पुत्र है। निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A) A, X और Y का पुत्र है।

(B) B और A चचेरे भाई हैं।

(C) X, B का पिता है।

(D) X, C की दादी है।

Correct Answer : B

Q :  

एक तस्वीर में एक महिला की तरफ इशारा करते हुए, सुरेश कहता हैं, “वह मेरे पैतृक दादाजी की पत्नी की एकमात्र बहू है।” सुरेश उस महिला से किस प्रकार संबंधित है?

(A) चचेरा भाई

(B) भतीजा

(C) बहन

(D) माँ

Correct Answer : D

Q :  

A का F से सम्बन्ध बताओं दिए व्यंजक में 

A + B × C ÷ D * E # F 

(A) पुत्र

(B) सन-इन-ला

(C) भाई

(D) फादर-इन–लॉ

Correct Answer : B

Q :  

35 विद्यार्थियों की एक कक्षा में, कुनाल नीचे से सातवें स्थान पर है जबकि सोनाली ऊपर से नौवे स्थान पर है। पुलकित इन दोनों के ठीक बीच में बैठा है। कुनाल की पुलकित से क्या स्थिति हैं?

(A) 9th

(B) 10th

(C) 11th

(D) 13th

Correct Answer : B

Q :  

एक लड़के की ओर इशारा करते हुए बीना ने कहा “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है" तो उस लड़के का बीना से सम्बन्ध बताइये ? 

(A) अंकल

(B) भाई

(C) कजन

(D) विवरण पर्याप्त नहीं है ।

Correct Answer : B

Q :  

गोपाल ने कहा गोविन्द से “उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं, गोपाल, गोविन्द से कैसे सम्बन्धित है ?" 

(A) पुत्र

(B) पिता

(C) दादा

(D) पोता

Correct Answer : C

Q :  

P का पिता Q, B का चाचा है और A का पति M, P का चाचा है। A, B से किस प्रकार संबंधित है?

(A) माता

(B) कजन

(C) आंट

(D) विवरण पर्याप्त नहीं है

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

एक लड़की की ओर इशारा करते हुए रामा ने कहा कि वह मेरे अंकल के पिता की इकलौती बहन की पुत्री की इकलोती बच्ची है तो रामा उस लड़की से कैसे संबंधित है?

(A) अकंल

(B) आण्ट

(C) माता

(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Correct Answer : D

Q :  

आदमी की ओर इशारा करते हुए एक औरत ने कहा “वह मेरी माता की माता का इकलौता पुत्र है ।" औरत का आदमी से क्या सम्बन्ध है ? 

(A) माँ

(B) आंट

(C) कजन

(D) भांजी

(E) विवरण पर्याप्त नहीं है ।

Correct Answer : D

यदि आप एसएससी और बैंकिंग परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगी | यदि आप को ब्लड रिलेशन से सम्बंधित और अधिक प्रश्नो का अभ्यास करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए लिंक पर जा सकते हो|


इस पोस्ट में मैंने ब्लड रिलेशन को आसान तरीको से समझाने का हर संभव प्रयास किया है, फिर भी यदि आप को किसी तरीके या किसी प्रश्न में समस्या हो रही हो तो आप मुझे निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बता सकते है |

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today