Q : कुमार ने कहा, 'यह लड़की मेरी मां के पोते की पत्नी है' लड़की का कुमार के साथ क्या संबंध हैं?
(A) पुत्रवधु
(B) सास
(C) बहन
(D) पुत्री
विनोद विशाल का परिचय देता है कि वह उसके पिता की पत्नी के इकलौते भाई का पुत्र है । विनोद का विशाल से सम्बन्ध बताइए ?
(A) पुत्र
(B) चाचा
(C) कजन
(D) भाई
A, B का भाई है । B, C का भाई है । D, A का पिता है । इन तीन कथनों के आधार पर कौन सा कथन पूर्ण रूप से सत्य नहीं हो सकता?
(A) A, C का भाई है ।
(B) C, A का भाई है ।
(C) B, A का भाई है ।
(D) B, D का पुत्र है ।
(E) A, B तथा C, D के संतान हैं ।
यदि A + B का अर्थ है A, B का भाई है; A - B का अर्थ A, B की बहन है और A x B का अर्थ है A, B का पिता है। निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि C, M का पुत्र है?
(A) M - N x C + F
(B) F - C + N x M
(C) N + M - F x C
(D) M x N - C + F
एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने एक औरत से कहा , " तुम्हारे पिता की इकलौती पुत्री इसकी माता है । " वह औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है।
(A) माता
(B) बुआ
(C) पुत्री
(D) बहिन
एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा ' उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।' औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता
A, B का चाचा है जो कि C की पुत्री है तथा C, P की पुत्र वधू है । A का P से सम्बन्ध बताइए ।
(A) पुत्र
(B) सन-इन-लॉ
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
एक लड़की की ओर इशारा करते हुए संदीप ने कहा, "वह मेरे पिता की इकलौती बहन की बेटी है।" लड़की से संदीप का क्या संबंध है?
(A) अंकल
(B) चचेरा भाई
(C) पिता
(D) दादा
एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए महेश कहता है कि वह मेरे बेटे की माँ की बहन है। तस्वीर के व्यक्ति का महेश से क्या संबन्ध है ?
(A) दामाद
(B) साली
(C) माँ
(D) ससुर
A, B का भाई है। C, A की मां है। B, D की पोती है और F, A का पुत्र है। F का D से क्या संबंध है?
(A) पोता
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) परपोता
Get the Examsbook Prep App Today