एक लड़की की ओर इशारा करते हुए सरिता ने कहा " वह नेहा की माँ है जिसके पिता मेरे पुत्र है । " सरिता उस लड़की से कैसे सम्बन्धित है ?
(A) माँ
(B) आंट
(C) कजन
(D) विवरण पर्याप्त
(E) इनमें से कोई नहीं |
यदि P,Q का पति है तथा R, S तथा Q की माता है। R का P से सम्बन्ध बताओ?
(A) माँ
(B) बहन
(C) बुआ
(D) सास
A, B की माँ है। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, A की पोती है। H के केवल दो बच्चे B और C हैं।
F, H से कैसे संबंधित है?
(A) दामाद
(B) बहू
(C) ससुर
(D) पोती
(E) निर्धारित नहीं किया जा सकता
G, H से मोटा है लेकिन उतना नहीं जितना कि M से Q उतना मोटा नहीं है। M समूह का सबसे दुबला व्यक्ति कौन है?
(A) Q
(B) H
(C) G
(D) M
A, B की माँ है। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, A की पोती है। H के केवल दो बच्चे B और C हैं।
C, E से कैसे संबंधित है?
(A) पिता
(B) बेटा
(C) माँ
(D) चचेरे भाई
(E) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
किसी फोटो में एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है कि वह उसकी इकलौती पुत्रवधु के ससुर का पिता है । उस आदमी का औरत से सम्बन्ध बताइए?
(A) पिता
(B) भाई
(C) पति
(D) ससुर
A, B की माँ है। B, C की बहन है। D, C का पुत्र है। E, D का भाई है। F, E की माँ है। G, A की पोती है। H के केवल दो बच्चे B और C हैं।
G की माँ कौन है?
(A) C
(B) B
(C) F
(D) या तो B और F
(E) या तो Cऔर F
एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक और कहती है कि
‘‘वह मेरे खुद के ससुर के इकलौते पौते की पत्नी के ससुर है‘‘। औरत को आदमी से सम्बन्ध बताइये।
(A) पुत्र
(B) पति
(C) कजन
(D) नेफ्यू
यदि A, B की माँ है। C, A का पुत्र है। D, E का भाई है। E, B की पुत्री है। तो D की दादी कौन है ?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
एक फोटों की ओर इशारा करते हुए एक औरत कहती है कि ‘‘वह आदमी मेरी सास के इकलौते पुत्र की पुत्री का इकलौता पुत्र है’’ आदमी का औरत से संबंध बतलाइए।
(A) Grandson
(B) Brother
(C) Brother-in-law
(D) Nephew
यदि आपके पास सोल्यूशन के साथ कोई क्वेरी या संदेह संबंधी रक्त संबंध समस्याएं हैं, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Get the Examsbook Prep App Today