निम्नलिखित में से कौन जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न होने वाली बीमारी है ?
(A) टिटैनस
(B) मलेरिया
(C) पोलियोमाइलिटिस
(D) फाइलेरिया
एंटीबॉयोटिक दवाएं प्रभावित करते हैं ?
(A) जीवाणुओं को
(B) वायरस को
(C) विषाणुओं को
(D) इन सभी को
संक्रामक रोगों से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाया गया जान स्वास्थ्य कार्यक्रम है ?
(A) स्वास्थ्य सुविधाएं
(B) रोगियों की जांच
(C) टीकाकरण
(D) इनमें से सभी
BCG का टीका दिया जाता है ?
(A) पोलियो के बचाव के लिए
(B) ट्यूबरकुलोसिस से बचाव के लिए
(C) दोनों के लिए
(D) मलेरिया से बचाव के लिए
और्थोपोड्स में श्वसन इससे होता है ?
(A) गिल्स
(B) ट्रैकिया
(C) बुमलंग्स
(D) इनमें सभी
पोलियो बीमारी का कारण है ?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
Get the Examsbook Prep App Today