शिष्ट यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
(A) आँत
(B) आमाशय
(C) प्लीहा
(D) गुर्दा
एनीमिया रोग किस विटामीन की कमी के कारण होता है?
(A) विटामीन B12
(B) विटामीन B1
(C) विटामीन B3
(D) विटामीन C
भोजन का कौन सा अंश शरीर की कोशिकाओं का निर्माण करता है—
(A) वसा
(B) कार्बोहाइड्रेड
(C) प्रोटीन
(D) विटामीन
सबसे बड़ा स्तनधारी कौन - सा है ?
(A) व्हेल
(B) अफ्रीकी हाथी
(C) दरियाई घोड़ा
(D) ध्रुवीय भालू
जीवन की इकाई है ?
(A) जीन
(B) जीव
(C) DNA
(D) कोशिका
निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने कोशिका की खोज क़ी थी ?
(A) रॉबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) ल्यूवेनहॉक
(D) रूडोल्फ विरचोव
" जीवद्रव्य जीवन का भौतिक आधार है । " यह मत दिया
(A) हक्सले ने
(B) मैलपीधी ने
(C) रॉबर्ट हुक ने
(D) पॉश्चर ने
DNA, कोशिका के ————— में प्रमुख रूप से संग्रहित होता है
(A) गॉल्जी संरचनाएँ
(B) कोशिका द्रव्य
(C) प्लाज्मा झिल्ली
(D) नाभिक
जन्तु कोशिका में निम्न में से क्या अनुपस्थित होता है?
(A) सेलुलोस की कोशिका भित्ति
(B) केन्द्रक
(C) माइटोकॉण्डिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में से सबसे छोटी कोशिका है ?
(A) माइकोप्लाज्मा
(B) अमीबा
(C) श्वेत रुधिर कणिका
(D) लाल रुधिर कणिका
Get the Examsbook Prep App Today