Get Started

बिहार पुलिस भर्ती 2020 : 8415 कांस्टेबल पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें!!

4 years ago 2.2K Views

उम्मीदवार जो पुलिस डिपार्टमेंट में विशाल भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे थें, उन्हें बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिला है। दरअसल, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस/बिहार सैन्य पुलिस/विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी/बिहार राज्य औधोगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही (कांस्टेबल) के कुल 8415 रिक्त पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से एक महिने के बीच ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 

CSBC, बिहार सिपाही सीधी भर्ती 2020

इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार 13 नवंबर से CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • आवेदन हेतु उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • अधिसूचना के अनुसार, बहाली की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • फाइनल मैरिट लिस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी।

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC)

रिक्तियां

8415

पद नाम

कांस्टेबल

वेतनमान

21700-69100 (लेवल-3)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

13 नवंबर 2020

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

14 दिसंबर 2020

लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

आप यह भी पढ़ सकते हैं - RSMSSB ने वनपाल(Forester) और वन रक्षक(Forest Guard) पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की।

विस्तृत विवरण और पात्रता मापदंड   

बिहार पुलिस विभाग भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

क्रं.सं.

श्रेणी

रिक्तियां

1.

सामान्य वर्ग (अनारक्षित)

3489

2.

आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग

842

3.

अनुसूचित जाति

1307

4.

अनुसूचित जनजाति

82

5.

अत्यंत पिछड़ा वर्ग

1470

6.

पिछड़ा वर्ग

980

7.

पिछड़ा वर्गो की महिला

245

कुल

8415

शैक्षिक योग्यता:

बिहार पुलिस में सिपाही पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं- 

  • जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित)  प्रमाण-पत्र।
  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो।

आयु सीमा (01/अगस्त/2020 के अनुसार):

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • सामान्य / ईडब्ल्यूएस के लिए अधिकतम आयु सीमा: 25 वर्ष
  • ओबीसी / ईबीसी (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 27 वर्ष
  • ओबीसी / ईबीसी (महिला) के लिए अधिकतम आयु सीमा: 28 वर्ष
  • एससी / एसटी के लिए अधिकतम आयु सीमा: 30 वर्ष

नोट – आयु में छूट से  सम्बन्धित अधिक विवरण के लिए नीचे दिए अधिसूचना लिंक की जाँच करें।

चयन प्रक्रिया:

कांस्टेबल पद पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा-

  • लिखित परीक्षा 
  • शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा 

(1) लिखित परीक्षा -

  • आवेदन पत्रों के संग्रहण के बाद, आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाए जाएंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी।
  • लिखित परीक्षा सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे।
  • क्वेशचन पेपर में 2 घंटे के अंदर 100 प्रश्न हल करने होंगे, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरित दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग होगी।

(2) शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) -

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में 30% या उससे अधिक का स्कोर हासिल करेंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा। 

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंको की होगी।
  • PET में सफल होना अनिवार्य है तथा शारीरिक योग्यता के न्युनतम निर्धारित मापदंड में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

उम्मीदवार

श्रेणी

ऊंचाई

सीना

ऊंची कूद

गोला फेंक

दौड़

पुरुष

Gen/ BC

165 CM

81-86 CM

4 फीट

16 फीट के माध्यम से 16 पाउंड गोला

06 मिनट में 1 मील

SC/ ST

160 CM

79-84 CM

महिला

अन्य श्रेणी

155 CM

NA

3 फीट

10 फीट के माध्यम से 12 पाउंड गोला

05 मिनट में 1 कि.मी.

नोट- लिखित परीक्षा के लिए सिलेबल की जांच नोटिफिकेशन में नीचे दिये गए लिकं से कर सकते हैं। 

आवेदन शुल्क:

जनरल/BC/ OBC/EBC के उम्मीदवारों के लिए

450/- रु

SC/ST उम्मीदवारों के लिए

112/- रु

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन

नोट - इच्छुक युवा आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ई-मित्र कियोस्क,BHIM UPI, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा कर सकते है।

आवेदन कैसे करें ?

  • सीएसबीसी बिहार होम गार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2020 भरने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर 13 नवंबर 2020 के समक्ष दिये गये अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन पेज दिए गये निर्देशों के लिए स्टेप 1, 2 और 3 को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।
  • 3 स्टेप के दौरान मांगी गयी निर्धारित जानकारियों को भरकर उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन लिंक

रजिस्ट्रेशन I लॉगइन

सिलेबस लिंक

यहां क्लिक करें

अधिसूचना लिंक

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

अगर आप भी पुलिस विभाग से जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो बिहार पुलिस भर्ती के लिए जरुर आवेदन करें। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 के बारे में अधिक प्रश्नों के जवाब के लिए, हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today