Get Started

SSC CGL, बैंक PO और IAS के लिए घड़ी संबंधी समस्याएं

3 years ago 38.6K Views

घड़ी के सवाल और जवाब

Q :  

8:24 P.M पर घडी की दोनों सुइयां के बीच का न्यून कोण कितना होगा?

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : B

Q :  

यदि घडी में वास्तविक समय 12:23 है तो दर्पण प्रतिबिंब में समय क्या होगा ? 

(A) 12:37

(B) 1 : 23

(C) 12:33

(D) 11:37

Correct Answer : D

Q :  

कितने कोण पर घडी की दोनों सुईया 5 बजकर 15 मिनट दिखाएगी ?

(A)

(B)

(C)

(D) 64

Correct Answer : B

Q :  

एक घड़ी को रविवार सुबह 8 बजे पर सेट किया जाता है । यह 24 घंटे में 8 मिनट तेज हो जाती है । घड़ी आने वाले रविवार के रात 9 बजे क्या समय दर्शायेगी ? 

(A) 8 P.M

(B) 10 P.M

(C) 9 P.M

(D) 8:30 P.M

Correct Answer : A

Q :  

किसी घड़ी का दर्पण प्रतिबिम्ब देखने पर उसमें 11 बजकर 20 मिनट दिखाई देते हैं तो घड़ी का वास्तविक समय कितना है।

(A) 12.11

(B) 1.40

(C) 12.40

(D) 6.30

Correct Answer : C

Q :  

किसी घड़ी में 2 बजकर 40 मिनट हो रहें है। तो बताओं दोनो सुईयों के मध्य कितने डिग्री का कोण बनेगा?

(A) 180 डिग्री

(B) 160 डिग्री

(C) 320 डिग्री

(D) 122 डिग्री

Correct Answer : B

Q :  

यदि दर्पण प्रतिबिंब में समय 6 : 00 है तो घड़ी में क्या समय दिखाई पड़ेगा ? 

(A) 6 : 60

(B) 6:00

(C) 5 : 58

(D) 6:01

Correct Answer : B

Q :  

एक घड़ी प्रातः के 8 बजे का समय दर्शा रही है। घड़ी में अपराहन क 2 बजे तक घण्टे की सुई कितने अंश घुमेगी?

(A) 150 डिग्री

(B) 144 डिग्री

(C) 168 डिग्री

(D) 180 डिग्री

Correct Answer : D

Q :  A walks at 4 km/ph and 4 hours after his start, B cycles after him at 10 km/ph. How far from the start does B catch up with A?

(A) 16.7 km

(B) 18.6 km

(C) 21.5 km

(D) 26.7 km

Correct Answer : D

Q :  

घंडी में 6 व 7 के बीच कितने बजे घंटे और मिनट की सुई एक दूसरे के ऊपर या सापाती होगी ।

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : C

अगर आपको क्लॉक क्वेश्चन और आंसर और घड़ी की समस्याओं को हल करने में कोई समस्या आती है तो मुझे कमेंट करें।


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today