Get Started

बेसिक विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतू

2 years ago 3.0K द्रश्य
Basic World History Quiz for Competitive ExamsBasic World History Quiz for Competitive Exams
Q :  

निम्नलिखित में से किसके अनुसार राज्य एक आवश्यक बुराई है?

(A) साम्यवादियों के अनुसार

(B) उदारवादियों के अनुसार

(C) व्यक्तिवादियों के अनुसार

(D) अराजकतावादियों के अनुसार

Correct Answer : D

Q :  

नेपोलियन I और ड्यूक ऑफ वेलिंगटन के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी प्रसिद्ध लड़ाई हुई थी?

(A) आस्टरलिज की लड़ाई

(B) लीपजिग की लड़ाई

(C) बोरोडिनी की लड़ाई

(D) वाटरलू की लड़ाई

Correct Answer : D

Q :  

राजा की निरपेक्ष प्रभुसत्ता का समर्थन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?

(A) थॉमस हॉब्स

(B) रूसो

(C) जॉन लॉक

(D) कार्ल मार्क्स

Correct Answer : A

Q :  

भारत कितने वर्षों बाद सातवीं बार सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है?

(A) 19 वर्षों बाद

(B) 17 वर्षों बाद

(C) 14 वर्षों बाद

(D) 21 वर्षों बाद

Correct Answer : A

Q :  

द्वितीय विश्व युद्ध छिड़ने का एक महत्वपूर्ण कारण यह था कि निम्नलिखित संधियों में किसी एक संधि के उपबन्ध अपमानजनक थे। वह संधि थी।

(A) पेरिस की संधि

(B) वर्साय की संधि

(C) लोराइन की संधि

(D) बुरसेल्स की संधि

Correct Answer : B

Q :  

प्रथम विश्वयुद्ध छिड़ने का तात्कालिक कारण क्या था?

(A) आर्कड्यूक फ्रांसिस फर्डीनेण्ड की हत्या

(B) लेनिन को कारावास

(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा

(D) लायड जार्ज का अचानक निधन

Correct Answer : A

Q :  

इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था?

(A) आलिवर क्रामवेल

(B) बेन्जमिन डिजरैली

(C) राबर्ट वालपोल

(D) ग्लैडस्टोन

Correct Answer : C

Q :  

न्याय के आर्थिक आयाम पर निम्नलिखित में से किनके द्वारा जोर दिया गया है?

(A) आदर्शवादियों द्वारा

(B) पूँजीवादियों द्वारा

(C) समाजवादियों द्वारा

(D) फासिस्टवादियों द्वारा

Correct Answer : C

Q :  

‘जेन्द अवस्ता’ निम्नलिखित में से किसकी पवित्र पुस्तक हैं ?

(A) पारसी

(B) जैन

(C) यहूदी

(D) बौद्ध

Correct Answer : A

Q :  

चीन की राष्ट्रीय पार्टी (दल) ‘कुओमिंतांग’ की संस्थापना की थी

(A) पु-ई-ने

(B) माओत्से तुंग ने

(C) चांग काई-शेक ने

(D) सनयात सेन ने

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें