Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेसिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

11 months ago 1.8K Views
Q :  

खरीफ की फसल कब बोई जाती है ?

(A) जून-जुलाई में

(B) अक्टूबर-नवम्बर में

(C) मार्च-अप्रैल में

(D) नवम्बर-दिसम्बर में

Correct Answer : A
Explanation :

ख‍रीफ फसलें – भारतीय उपमहाद्वीप में जून-जुलाई में बुआई की जाने वाली फसलों को खरीफ की फसलें कहा जाता है। इन फसलों की कटाई अक्टूबर और नवंबर में माह में होती है। इनको बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है।

ख‍रीफ की मुख्य फसलें – कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, मक्‍का, शकरकन्‍द, उर्द, मूंग, मोठ लोबिया (चंवला), ज्‍वार, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन,भिण्डी, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई आदि।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द शहद के उत्पादन से संबंधित है?

(A) मधुमक्खी पालन

(B) सिल्विकल्चर

(C) बागवानी

(D) रेशम उत्पादन

Correct Answer : A
Explanation :

मधुमक्खी पालन: मनुष्यों द्वारा शहद और मधुमक्खी के मोम के संश्लेषण के लिए मधुमक्खियों का पालन मधुमक्खी पालन कहलाता है। एपीकल्चर शब्द लैटिन शब्द 'एपिस' से लिया गया है, जिसका अर्थ मधुमक्खी है।


Q :  

Find the following statements Which is INCORRECT?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक ने 1 अप्रैल 1935 को परिचालन शुरू किया।

(B) रिज़र्व बैंक ने अप्रैल 1947 तक पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया।

(C) भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना हिल्टन यंग कमीशन की सिफारिशों के आधार पर की गई थी।

(D) 1949 में भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया।

Correct Answer : B
Explanation :

The correct answer is The Reserve Bank served as the central bank of Pakistan up to April 1947. The Reserve Bank of India is the central bank of the country. It was established based on the recommendations of the "Hilton Young Commission".


Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today