कायिक जनन पाया जाता है-
(A) आलू में
(B) गेहूं में
(C) नीम में
(D) मटर में
एकलिंगी पुष्प है-
(A) मक्का
(B) सरसों
(C) गुलाब
(D) पिटूनिया
हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है।
(A) पास्कल का नियम
(B) बर्नोली का नियम
(C) आर्किमिडिज का सिद्धांत
(D) बॉयल का नियम
कम तापमान को मापने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) क्रायोमीटर
(C) पायरोमीटर
(D) टेकोमीटर
निम्नलिखित में कौनसा विटामीन जल में घुलनशील है—
(A) विटामीन B
(B) विटामीन A
(C) विटामीन D
(D) विटामीन K
हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?
(A) कार्डियोग्राफ
(B) कैसकोग्राफ
(C) क्रिसकोग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ
वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?
(A) पृथ्वी की आयु
(B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
(C) बादलों की गति
(D) पृथ्वी का आकार
हरी मेहंदी में निम्न में से कौन सा पदार्थ पाया जाता है जिसके कारण वह लाल हो जाती है?
(A) लासोन
(B) पोटेशियम
(C) कार्बन
(D) आयरन
कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित-
(A) कैल्शियम
(B) जिंक
(C) आयरन
(D) आयोडीन
Get the Examsbook Prep App Today