निम्नलिखित में से कौन-सा रेशा सबसे मजबूत प्राकृतिक रेशे के रूप में जाना जाता है?
(A) कपास
(B) पटसन
(C) ऊन
(D) रेशम
प्रकाशीय फिल्टर का उद्देश्य क्या है?
(A) विमिन्न रंगो के प्रकाश को परावर्तित करना
(B) प्रकाश को घटक रंगों में छितराना
(C) विभिन्न रंगों के प्रकाश का अपवर्तन करना
(D) विभिन्न रंगों के प्रकाश का संचारण या समावेशन करना
ओजोन जिन शक्तिशाली विकिरणों को सोख कर जीवमंडल को सुरक्षा प्रदान करती है उन्हें क्या कहते हैं?
(A) इन्फ्रा-रेड
(B) गामा किरणें
(C) अल्ट्रा-वॉयलेट किरणें (यू वी)
(D) एक्स रेज
सिलिका जेल क्या है ?
(A) आर्द्र्रता प्रदायक
(B) सुवासकारी तत्व
(C) सुखाने वाला पदार्थ
(D) स्वादिष्ट भोजन
जैव उर्वरक नाइट्रोजन को निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तित करते हैं ?
(A) नाइट्रेटों में
(B) अमोनिया में
(C) नाइट्रोजिनेस में
(D) अमोनिया एसिड में
समाज-वानिकी में प्रयुक्त सर्वसामान्य वृक्ष प्रजाति क्या है?
(A) पीपल
(B) गुलमोहर
(C) यूकेलिप्टस
(D) आम
वातावरण में सबसे क्रियाशील पारिस्थितिकी तंत्र कौन-सा है?
(A) रेगिस्तान
(B) खुला समुद्र
(C) खाड़ी (एस्च्यूरी)
(D) टुण्ड्रा
अन्जैव अवक्रमणीय कचरे (नॉन-बॉयोडिग्रेडेबल वेस्ट) के निपटान का सर्वोत्तम तरीका क्या है?
(A) जलाना
(B) ढेर लगाना
(C) दफनाना
(D) पुनर्चक्रण
नर मच्छर अपना भोजन कहाँ से ग्रहण करते है?
(A) मनुष्य रक्त
(B) रुके हुए पानी से
(C) पौधों के रस
(D) गोबर एवं कूड़ा-कचरा
विटामिन ‘के’ की विशिष्ट भूमिका किसके संश्लेषण में है?
(A) एल्ब्युमिन
(B) प्रतिरक्षी
(C) ग्लोब्युलिन
(D) प्रोथ्रोम्बिन
Get the Examsbook Prep App Today