सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?
(A) छूकर
(B) जलाकर
(C) NaOH से क्रिया कराके
(D) H.SO से क्रिया कराके
गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?
(A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
(B) सस्ते होते हैं
(C) आकर्षक होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
(A) D
(B) A
(C) C
(D) B
लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?
(A) फेरिक ऑक्साइड से
(B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
(C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
(D) उपर्युक्त सभी के कारण
वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)
Get the Examsbook Prep App Today