Get Started

बेसिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न

3 years ago 5.6K Views
Q :  

जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?

(A) मेण्डल

(B) लिनियस

(C) लेमार्क

(D) डार्विन

Correct Answer : B

Q :  

हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?

(A) प्रीस्टले

(B) बॉयल

(C) चार्ल्स

(D) केवेंडिश

Correct Answer : D

Q :  

अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?

(A) डॉल्टन

(B) फर्मी

(C) रदरफोर्ड

(D) मैडम क्यूरी

Correct Answer : B

Q :  

ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है ?

(A) विद्युत धारा

(B) प्रतिरोध

(C) विभवान्तर

(D) विद्युत धारिता

Correct Answer : B

Q :  

वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य है, पृथ्वी नहीं ?

(A) कोपरनिकस

(B) कैपलर

(C) न्यूटन

(D) गैलीलियो

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?

(A) डार्विन

(B) मेण्डल

(C) डीव्रीज

(D) लेमार्क

Correct Answer : B

Q :  

चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?

(A) प्रीस्टले

(B) रफ्वेटिन

(C) एडवर्ड जेनर

(D) लायड

Correct Answer : C

Q :  

टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि ?

(A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है

(B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है

(C) (C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती

(D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है

Correct Answer : A

Q :  

बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?

(A) रदरफोर्ड

(B) फ्लेमिंग

(C) एडीसन

(D) ओह्म

Correct Answer : C

Q :  

'स्ट्रेप्टोमाइसिन' की खोज किसने की ?

(A) वाक्समैन

(B) रदरफोर्ड

(C) बुशवेल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today