किसी पारिस्थितिक तंत्र के समस्त अपघटक नष्ट होने पर कौन-सा चक्र सर्वाधिक प्रभावित होगा?
(A) ऋतु चक्र
(B) जल चक्र
(C) जैव भू-रासायनिक चक्र
(D) गैसीय चक्र
पीडोलॉजी (Pedology) में किसका अध्ययन होता है?
(A) चट्टानों (Rocks) का
(B) मृदाओं (Soils) का
(C) फसल के रोगों (Diseases of crops) का
(D) जंतुओं के चलन (Locomotion) का
पारिस्थितिक पिरामिड सामान्यतः कितने प्रकार के होते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
धान की विभिन्न प्रकार की किस्में किसका उदाहरण हैं?
(A) आनुवंशिक विविधता
(B) जातिगत विविधता
(C) भौगोलिक विविधता
(D) पारिस्थितिक विविधता
सबसे कम जैव विविधता कहां पाई जाती है?
(A) विषुवतरेखीय प्रदेश में
(B) शीतोष्ण कटिबंध में
(C) उपोष्ण कटिबंध में
(D) धुवीय प्रदेश में
सर्वाधिक जैव विविधता वाला देश कौनसा है?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) चीन
(D) दक्षिण अफ्रीका
स्थानीय जीव विविधता को क्या कहते हैं?
(A) गामा जैव विविधता
(B) बीटा जैव विविधता
(C) अल्फा जैव विविधता
(D) एक्स जैव विविधता
बीटा जैव विविधता किसका उदाहरण है?
(A) कच्छ का रन
(B) राजस्थान
(C) भारत
(D) एशिया
पारिस्थितिक तंत्र में उपस्थित जीवों की संख्या, भार व ऊर्जा के आधार पर क्रमानुसार दर्शाया जाए तो बनने वाली आकृति कौन होगी?
(A) त्रिभुज
(B) पिरामिड
(C) स्तम्भ
(D) षट्कोण
समस्त शाकाहारी जीव क्या कहलाते हैं?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक उपभोक्ता
(C) तृतीयक उपभोक्ता
(D) उत्पादक
Get the Examsbook Prep App Today