Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बुनियादी विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 4.4K Views
Q :  

इनमें से कौन-सा प्रकाश संश्लेषण का स्थल है और यह पर्णहरित में भी शामिल है?

(A) हरितलवक

(B) रसधानी

(C) कोशिकाद्रव्य

(D) केन्द्रिका

Correct Answer : A

Q :  

काँच की एक प्लेट पर पानी की बूँद फैलकर एक पतली परत बन जाती है जबकि पारे की बूँद गोलाकार बनी रहती है क्योंकि

(A) पारा एक धातु है

(B) The density of mercपारे का घनत्व, पानी के घनत्व से ज्यादा होता हैury is greater than the density of water

(C) काँच के साथ पारे की संबद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है

(D) काँच के साथ पानी की संबद्धता, इसकी अनुशक्ति से अधिक होती है

Correct Answer : C

Q :  

गहरे समुद्र के गोताखोरों की ऑक्सीजन आपूर्ति में हीलियम मिलाई जाती है क्योंकि :

(A) यह नाइट्रोजन से कम जहरीली है

(B) यह नाइट्रोजन से हल्की होती है।

(C) यह ऑक्सीजन के साथ जल्दी मिश्रित हो जाती है

(D) यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन की अपेक्षा खून में कम घुलनशील होती है

Correct Answer : D

Q :  

स्वास्थ्य को संकट में डालने वाला सबसे गंभीर वायु प्रदूषक कौन-सा है?

(A) सल्फर डाई ऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) ओजोन

(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

Correct Answer : A

Q :  

तरल पदार्थ के क्वथनांक पर ______

(A) तापमान बढ़ता है

(B) वायुमंडलीय दाब बढ़ता है

(C) तापमान नियत रहता है

(D) वाष्पदाब घटता है

Correct Answer : C

Q :  

प्रोटोजोआ के अलावा कौन-सा एन्जाइम प्राणिजगत के सभी सदस्यों में मौजूद है?

(A) इन्सुलिन

(B) पेप्सिन

(C) रेनिन

(D) एमिलेस

Correct Answer : D

Q :  

पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है?

(A) वायु

(B) बादलों

(C) गुरुत्वाकर्षण शक्ति

(D) पृथ्वी के घूर्णन

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्राकृतिक ग्रीन-हाउस गैस नहीं है?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) नाइट्रोजन

(C) जलवाष्प

(D) मीथेन

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किसने रक्त प्रवाह (Blood Circulation) की खोज की?

(A) विलियम हार्वे

(B) फ्लोरेंस रेन साबिन

(C) अर्नेस्ट हेनरिक वेबर

(D) वॉन ल्यूवेन्हॉक

Correct Answer : A

Q :  

निम्ननिखित में से किस हार्माने को तनाव से मकुा बला करने में सहायक माना जाता है?

(A) सेरोटोनिन

(B) टेस्टोस्टीरोन

(C) कैल्सीटोनिन

(D) मेलाटोनिन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today