Get Started

बुनियादी विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

2 years ago 7.9K Views
Q :  

पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?

(A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं

(B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं

(C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है ?

(A) ग्लुटेमिन

(B) इन्टरफेरॉन

(C) केसीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?

(A) कार्डियोग्राफ

(B) कैसकोग्राफ

(C) क्रिसकोग्राफ

(D) सिस्मोग्राफ

Correct Answer : A

Q :  

वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

(A) रेफ्रीजरेटर

(B) रेडिएटर

(C) कार्बोरेटर

(D) जी.एम. काउंटर

Correct Answer : B

Q :  

एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?

(A) पृथ्वी की आयु

(B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत

(C) बादलों की गति

(D) पृथ्वी का आकार

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?

(A) हीमोग्लोबिन

(B) क्लोरोफिल

(C) विटामिन C

(D) विटामिन B12

Correct Answer : D

Q :  

नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?

(A) कार्निया

(B) उपतारा

(C) दृष्टिपटल

(D) श्वेतपटल

Correct Answer : B

Q :  

चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?

(A) सरीसृप

(B) स्तनधारी

(C) स्तनधारी

(D) जल-स्थलचर

Correct Answer : C

Q :  

रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?

(A) वायु की गति

(B) शरीर का ताप

(C) भूकम्प की तीव्रता

(D) सागर की गहराई

Correct Answer : C

Q :  

पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?

(A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)

(B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा

(C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा

(D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today