Get Started

बेसिक मनोविज्ञान प्रश्न CTET परीक्षा हेतू

Last year 2.7K द्रश्य
Basic psychology Questions for CTET ExamsBasic psychology Questions for CTET Exams
Q :  

आपके विचार में शिक्षा का प्रयोजन है

(A) उसे किसी व्यवसाय योग्य बनाना

(B) छात्र की मानसिक योग्यता का विकास

(C) छात्र को साक्षर बनाना

(D) उसका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना

Correct Answer : D

Q :  

आज की इस तेज गति से बदलते हुए समाज में जहाँ चारों तरफ मशीनों और औद्योगिकरण का ही महत्व है, छात्रों को मानव मूल्यों और आध्यात्मिकता के बारे में अवगत कराना?

(A) रूढिवादिता का द्योतक है

(B) अनावश्यक है

(C) आवश्यक है

(D) असम्भव है

Correct Answer : C

Q :  

अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ?

(A) शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए

(B) दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढना चाहिए

(C) विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए

(D) उपरोक्त सभी कार्य करने चाहिए

Correct Answer : D

Q :  

किसी छात्र को पीट देने के बाद पता चलता है कि वह निर्दोष था, तो ऎसे में आप

(A) छात्र से एकान्त में अपनी भूल प्रकट करेंगे

(B) कोई चिंता नहीं करेंगे

(C) पश्चाताप करेंगे

(D) छात्र से क्षमा याचना करेंगे

Correct Answer : A

Q :  

एक शिक्षक की पसन्द का वह छात्र होता है जो ?

(A) अधिक क्रियाशील हो

(B) उच्च परिवार का हो

(C) अधिक स्वस्थ हो

(D) अधिक आज्ञा पालक हो

Correct Answer : A

Q :  

एक प्रखर बुद्धि बालक यदि कक्षा में अनुशासनहीन हो रहा हो, तो ?

(A) उसकी समस्या को समझकर प्रयास जाना चाहिए

(B) उसकी परवाह नहीं की जानी चाहिए

(C) उसे कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए

(D) उसके अभिभावक से शिकायत की जानी चाहिए

Correct Answer : A

Q :  

विद्यालय में बढती अनुशासनहीनता को समाप्त किया जा सकता है ?

(A) शिक्षकों द्वारा अनुशासन के प्रति उदाहरण प्रस्तुत करके

(B) नियमों का कड़ाई से पालन कराकर

(C) अनुशासनहीन छात्रों को निष्कासित करके

(D) अनुशासन के महत्व पर प्रार्थना स्थल पर नित्य भाषण

Correct Answer : A

Q :  

यदि पढाया गया कोई अध्याय कक्षा की छात्राओं की समझ में न आया हो, तो अध्यापिका को चाहिए कि वह ?

(A) ऎसा भय दिखा दें कि छात्राएं दुबारा प्रश्न ही न पूछें

(B) दुबारा पढाने में समय बर्बाद न करें

(C) छात्राओं से कहे कि कुंजी से देख लें

(D) उसे पुनः पढायें

Correct Answer : D

Q :  

छोटॆ बालकों के लिए 'मध्यान्ह भोजन योजना' के बारे में आपकी राय है ?

(A) इसे तुरन्त बन्द कर देना चाहिए

(B) यह एक अच्छी योजना है

(C) लोगों के खाने - कमाने का धंधा है

(D) छात्रों के बजाय इसका लाभ दूसरों को मिलता है

Correct Answer : B

Q :  

विद्यालय में दण्ड दिये जाने के बारे में आपके विचार हैं ?

(A) अपरिहार्य होने पर ही कोई दण्ड दिया जाना चाहिए

(B) कभी भी शारीरिक दण्ड नहीं दिया जाना चाहिए

(C) आर्थिक दण्ड दिया जाना चाहिए

(D) बिना दण्ड के कोई व्यवस्था नहीं चल सकती है

Correct Answer : A

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें