Get Started

प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेसिक जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 5.0K Views

सामान्य ज्ञान अनुभाग में बेसिक जीके प्रश्न महत्वपूर्ण हैं। आम तौर पर, प्रतियोगी परीक्षाओं में बेसिक जीके प्रश्न राजनीति जीके, इतिहास जीके, भूगोल जीके, विज्ञान जीके, आदि जैसे विभिन्न विषयों से जुड़े होते हैं, जिसके लिए छात्रों को अधिक से अधिक जीके प्रश्नों की खोज करने की आवश्यकता होती है। लेकिन अब आपको कई माध्यमों में जाने की जरूरत नहीं है, इस ब्लॉग के दौरान आपको महत्वपूर्ण बेसिक जीके प्रश्न और उत्तर मिलेंगे।

बेसिक जीके प्रश्न

तो यहाँ, मैंने कुछ ऐसे ज्यादातर पूछे जाने वाले बेसिक जीके प्रश्न और उत्तर तैयार किए हैं जो परीक्षा में छात्रों को सही मार्गदर्शन दे सकते हैं। ये अति महत्वपूर्ण बेसिक जीके प्रश्न पिछली प्रतिष्ठित परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण बेसिक जीके प्रश्न और उत्तर का यह ब्लॉग अक्सर उन उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार होता है जो पिछले 5 साल पुराने परीक्षा प्रश्न पत्र से बेसिक जीके प्रश्नों का अध्ययन और अभ्यास कर रहे हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेसिक जीके प्रश्न और उत्तर          

  Q :  

निम्नलिखित में से मुख्यतया कौन सा मंत्रालय भारत के परिवार नियोजन कार्यक्रम को नियंत्रित करता है?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय

(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(C) परिवार कल्याण मंत्रालय

(D) सामाजिक कल्याण मंत्रालय

Correct Answer : B

Q :  

1977 के लोकसभा के साधारण निर्वाचन में सबसे अधिक स्थान (सीटें) हासिल करने वाला राजनीतिक दल था-

(A) भारतीय जनता पार्टी

(B) जनता पार्टी

(C) भारतीय जनसंघ

(D) भारतीय लोक दल

Correct Answer : D

Q :  

भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये डी. के. बासू निर्देश क्या हैं? 

(A) कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए निर्देश।

(B) बच्चों के हानिकारक रोज़गारों से बचाव के लिए निर्देश।

(C) घरेलू हिंसा से महिलाओं के बचाव के लिए निर्देश।

(D) गिरफ्तारी, नज़रबन्दी और पूछ - ताछ के दौरान पुलिस द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं से जुड़े निर्देश।

Correct Answer : D
Explanation :
भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये डी. के. बासू निर्देश गिरफ्तारी, नज़रबन्दी और पूछ - ताछ के दौरान पुलिस द्वारा पालन की जाने वाली प्रक्रियाओं से जुड़े निर्देश हैं।



Q :  

1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को_____ यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की। 

(A) गाड़ियों में

(B) कार्यस्थलों पर

(C) वैवाहिक संबंधों में

(D) सड़कों पर

Correct Answer : B
Explanation :
1997 में भारतीय उच्चतम न्यायालय ने विशाखा निर्देश की रचना महिलाओं को कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए की।



Q :  

निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता नहीं हैं? 

(A) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव

(B) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया

(C) जनता की निर्णय निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष सहभागिता

(D) जनता को मतदान का अधिकार

Correct Answer : C
Explanation :

निम्नलिखित में से क्या प्रतिनिधि लोकतंत्र की विशेषता हैं।

( 1 ) मतदान द्वारा प्रतिनिधि का चुनाव

( 2 ) प्रतिनिधियों के हाथ में निर्णय निर्माण की प्रक्रिया

( 3 ) जनता को मतदान का अधिकार


Q :  

भारत में दलीय पद्धति की एक विशेषता है ?

(A) द्विदलीय पद्धति

(B) क्षेत्रीय दलों का अभाव

(C) साम्प्रदायिक दलों का अभाव

(D) बहुदलीय पद्धति

Correct Answer : D

Q :  

जम्मू-कश्मीर के सविंधान को कब अंगीकृत किया गया ?

(A) 1955

(B) 1951

(C) 1957

(D) 1954

Correct Answer : C

Q :  

संविधान की धारा 370 किस राज्य पर लागू होती थी  ?

(A) जम्मू-कश्मीर

(B) नगालैंड

(C) मणिपुर

(D) असम

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित राज्यों में से किस एकमात्र राज्य का अपना संविधान है ?

(A) असम

(B) सिक्किम

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) मणिपुर

Correct Answer : C

Q :  

जम्मू-कश्मीर का 'सदर-ए-रियासत' पदनाम कब बदलकर 'राज्यपाल' कर दिया गया ?

(A) 1949

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1965

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today