फूलों के रंग लाल, गुलाबी, नीला, बैंगनी मुख्यत: वर्णक से आते हैं वे कहे जाते हैं _______
(A) कैरेटोन्वायड
(B) लाइकोपीन
(C) क्लोरोफिल
(D) एंथोसायनिक
वर्ष 1757 की ____ की लड़ाई के बाद, अंग्रेजों ने भारत में राजनीतिक शक्ति हासिल की।
(A) अलीवाल
(B) बक्सर
(C) प्लासी
(D) सारागढ़ी
_____ पत्ते के तने जैसा हिस्सा होता है जो अंकुर को तने से जोड़ता है।
(A) अनुपर्ण (Stipules)
(B) डंठल (Petiole)
(C) मध्यशिरा (Midrib)
(D) शिरा (Vein)
1998 में गूगल की स्थापना लेरी पेज और ________ ने की थी।
(A) पीटर थिएल
(B) स्टीव वॉजनिएक
(C) सर्गी ब्रिन
(D) इलॉन मस्क
संसद के दोनों सदनों और उसकी समितियों और सदस्यों की शक्तियाँ, विशेषाधिकार और बचाव के बारे में मुख्य रूप से भारत के संिवधान के अनच्ु छदे ______ में उल्लख्ेा किया गया है।
(A) 115
(B) 107
(C) 105
(D) 102
मई 2019 में पाकिस्तान ने ________ नामक सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
(A) सलाम III
(B) मुसाफिर II
(C) वतन I
(D) शाहीन II
______ बहुत ऊँचाई पर हिमपात (snow) और बर्फ का एक बड़ा ढेर होता है जो पहाड़ी ढलानों से नीचे गिरता है।
(A) ज्वालामुखी
(B) तूफान
(C) हिमस्खलन
(D) चक्रवात
निम्नलिखित में से कौन-सी झील भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील है?
(A) महाराणा प्रताप सागर
(B) गोविंद वल्लभ पंत सागर
(C) राजसमंद झील
(D) ढेबर झील
निम्नलिखित में से किस खेल के साथ ‘जैब’ शब्द जुड़ा हुआ है?
(A) क्रिकेट
(B) मुक्केबाजी
(C) बिलियर्ड्स
(D) बॉस्केटबॉल
Get the Examsbook Prep App Today