Q.33 निम्नलिखित में से उस स्थान का नाम बताइए जहाँ पर सूफी संत निवास करते थे?
(A) खानकाह
(B) पायगाह
(C) इबादतखाना
(D) लीवान
Q.34 निम्न अक्षांश यानी अधिक वर्षा और उच्च अक्षांश यानी कम वर्षा. इसके तथ्य के पीछे क्या कारण हो सकता है ?
(A) समुद्र से दूरी
(B) जलधाराएँ
(C) ऊँचाई
(D) वाष्पीकरण
Q.35 सामान्यतः 600 ft. समुद्र की गहराई पर जाने से कितना तापक्रम कम हो जाता है ?
(A) 10°
(B) 100°
(C) 150°
(D) 200°
Q.36 BRICS सम्मलेन 2017 किस देश में हुआ ?
(A) शियामेन, चीन
(B) मोस्को, रूस
(C) दिल्ली, इंडिया
(D) टोक्यो, जापान
Q.37 हाल ही में ब्रह्मांड के सबसे गर्म ग्रह की खोज की गई है. उस ग्रह का नाम क्या है ?
(A) जुम्ब्स - जी 1
(B) पेंटास्ट्रीम 11-सी
(C) केल्ट 9-बी
(D) सोलर पॉवर - K1
Q.38 भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम क्या है?
(A) M60 Patton
(B) Muntra
(C) M60 Patton
(D) Panzer 61
Q.39 गुप्त वंश ने लगभग कितने वर्षों तक शासन किया ?
(A) 300 वर्षों तक
(B) 800 वर्षों तक
(C) 600 वर्षों तक
(D) 100 वर्षों तक
Q.40 किस गुप्त शासक ने लिच्छवी वंश की राजकुमारी से विवाह किया ?
(A) विक्रमादित्य
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) स्कन्दगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
If you have any problem or doubt regarding Basic GK Question Answer in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section.
Like and Share with your friends.
Get the Examsbook Prep App Today