कृषि उत्पादों का श्रेणीकरण तथा मानकीकरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) भारतीय खाद्य निगम
(B) विपणन एवं निरिक्षण निदेशालय
(C) भारतीय मानक संस्थान
(D) केंद्रीय सांख्यिकी संस्था
जीएसटी काउंसिल ऑफ इंडिया में कितने सदस्य हैं?
(A) 33
(B) 34
(C) 36
(D) 27
भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
(A) कृषि का प्रतिशत हिस्सा सेवाओं से अधिक है ।
(B) उद्योगों का प्रतिशत हिस्सा कृषि से अधिक है |
(C) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग से अधिक है।
(D) सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा उद्योग एवं कृषि दोनों से अधिक है ।
निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है?
(A) RBI
(B) वित्त मंत्रालय
(C) सेबी
(D) योजना आयोग
डेफिसिट फाइनेंसिंग ( Deficit financing ) का अर्थ है कि सरकार ने _______ धन अर्जित किया है ।
(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) वित्त मंत्रालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) विश्व व्यापार संगठन
मानव विकास सूचकांक (HDI) में कौन से तीन संकेतक उपयोग किए जाते हैं?
I. जीवन स्तर
II. शिक्षा
III. जीवन प्रत्याशा
IV. पर्यावरण की स्थिति
(A) Only I, II & IV
(B) Only I, II, & III
(C) Only I & II
(D) All of the above
कटौती प्रस्ताव में, जब मांग की राशि 100 / - रुपये कम हो जाती है, तो इसे इस रूप में जाना जाता है
(A) नीति में कटौती की अस्वीकृति
(B) अर्थव्यवस्था में कटौती
(C) वॉट ऑन अकाउंट
(D) टोकन काटना
आर्थिक विकास किस पर निर्भर करता है?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) पूंजी निर्माण
(C) बाज़ार का साइज़
(D) उपर्युक्त सभी
उपादान कीमत निर्धारण के अध्य्यन को वैकल्पिक रूप से किसका सिद्धांत कहा जाता है ?
(A) कार्यमूलक वितरण
(B) वैयक्तिक वितरण
(C) आय वितरण
(D) सम्पत्ति वितरण
इस व्यक्तित्व को अर्थशास्त्र के पिता के रूप में जाना जाता है। क्या आप दिए गए विकल्पों में से उसकी पहचान कर सकते हैं?
(A) जे.एम. कीन्स
(B) एडम स्मिथ
(C) अब्राहम मास्लो
(D) जे.के. गालब्रेथ
Get the Examsbook Prep App Today